scorecardresearch
 

बालाजी टेलीफिल्म्स के 25 साल, इस तरह एकता कपूर ने बदल दिया TV का गणित

1994 में बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र ने बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थापना की, जिसे एकता कपूर और शोभा कपूर ने बुलंदियों तक पहुंचाया है. बालाजी टेलीफिल्म्स ने 25 सालों में कई बेहतरीन टीवी शोज, कॉमेडी, गेम शोज दिए हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कहीं किसी रोज, कहीं तो होगा, परिचय, कुसुम, कुटुंब, कैसा ये प्यार है, कसम से, काव्यांजलि, पवित्र रिश्ता जैसे सुपरहिट टेलीविजन शोज तो घर-घर में देखे जाने लगे थे.

Advertisement
X
एकता कपूर, जीतेंद्र, साक्षी तंवर (फाइल फोटो)
एकता कपूर, जीतेंद्र, साक्षी तंवर (फाइल फोटो)

Advertisement

भारत में टीवी की लोकप्रियता में सीरियल्स का बहुत बड़ा योगदान है. खासकर नब्बे के दशक में क्योंकि सास भी कभी बहु थी से लेकर कसौटी जिंदगी की तक ऐसे कई टीवी शोज आए जिन्होंने टीवी की घरेलू कहानियों में ग्लैमर और मनोरंजन का तड़का लगाया. इस सीरियल्स ने दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया. इन्हें भारत में टीवी के कंटेंट में बदलाव वाले शोज के तौर पर भी शुमार किया जाता है.

इन शोज का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स ने किए. बालाजी टेलीफिल्म्स के 25 साल पूरे हो गए हैं. इन 25 सालों में बालाजी टेलीफिल्म्स ने कामयाबी के कई कीर्तिमान गढ़े हैं. और इसके पीछे प्रोड्यूसर एकता कपूर का बहुत बड़ा हाथ है. बताने की जरूरत नहीं कि इसी कामयाबी की वजह से एकता को टीवी इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है.

Advertisement

1994 में बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र ने बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थापना की, जिसे एकता कपूर और शोभा कपूर ने बुलंदियों तक पहुंचाया है. बालाजी टेलीफिल्म्स ने 25 सालों में कई बेहतरीन टीवी शोज, कॉमेडी, गेम शोज दिए हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कहीं किसी रोज, कहीं तो होगा, परिचय, कुसुम, कुटुंब, कैसा ये प्यार है, कसम से, काव्यांजलि, पवित्र रिश्ता जैसे सुपरहिट टेलीविजन शोज तो घर-घर में देखे जाने लगे थे.

एकता कपूर ने दर्शकों को ऐसे मनोरंजक सीरियल्स दिए जिसमें दर्शक सीरियल के कैरेक्टर के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते थे. कई बार शो में किरदार को रोता देख, दर्शक भी रोने लगे हैं. कई एक्टर्स को तो एकता के शोज की वजह से ही देशभर में बड़ी पहचान मिली. उन्हें टीवी पर काम करते हुए भी बॉलीवुड एक्टर्स जैसा फेम मिला. स्मृति, ईरानी, साक्षी तंवर और राम कपूर जैसे एक्टर्स को जो शोहरत मिली उसके पीछे सिर्फ बालाजी के शोज रहे.

बालाजी टेलीफिल्म्स के 25 साल पूरा होने पर कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर और बालाजी टेलीफिल्म्स की पहचान एकता कपूर काफी खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर कंपनी के सिल्वर जुबली की जानकारी साझा की है.

25 साल पूरा होने पर तमाम सेलिब्रिटी एकता कपूर को बधाइयां दे रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Digging through the archives stumbled upon this piece of memory! I still remember it was a night shoot crossover channel shoot and somehow our aim was good despite no front camera or screen we managed a picture 😜 with the lovely #sakshitanwar and @kingaliasgar 😊 #throwback🔙 #balajitelefilms #starplus #kahanighargharki #actorslife

A post shared by Aditaw (@aditawahi) on

View this post on Instagram

Eid mubarak doston!!! May ALLAH bless us all !!

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

पिछले कुछ सालों के अंतराल में देखें तो कंपनी अपने रियलिटी शोज के आउटपुट को एक्सपैंड कर रही है. साल 2007 में कंपनी ने बालाजी मोशन पिक्चर्स की शुरुआत की और बॉलीवुड फिल्मों के निर्माण में हाथ आजमाया. फिर, कंपनी ने Alt एंटरटेनमेंट लिमिटेड, BOLT मीडिया लिमिटेड को शामिल किया जिसके तहत यूथ सब्जेक्ट फिल्मों और शोज बनाए जाते हैं.

आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो बालाजी टेलीफिल्म्स जल्द ही हैवान, आ देखें जरा, नागिन 4 लेकर आ रही है.

 

Advertisement
Advertisement