scorecardresearch
 

बालिका वधू 2 प्रोमो में मिलिए नई आनंदी से, दिल को लुभाएगा क्यूट अंदाज, Video

रिलीज किए गए प्रोमो में चाइल्ड आर्टिस्ट श्रेया पटेल नजर आ रही हैं. श्रेया छोटी आनंदी के रूप में दर्शकों को एंटरटेन करने वाली हैं. इस बार भी शो में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को दिखाया जाने वाला है. दर्शक इस शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इन दिनों ‘बालिका वधू 2’ की शूटिंग राजस्थान में हो रही है. 

Advertisement
X
बालिका वधू 2 का पोस्टर
बालिका वधू 2 का पोस्टर

मशहूर टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ अपने दूसरे सीजन के साथ वापस लौट रहा है. कुछ दिन पहले ही शो के मेकर्स ने ‘बालिका वधू 2’ का पहला प्रोमो रिलीज किया था. इस प्रोमो में नन्हीं आनंदी को दिखाया गया था. अब एक नए प्रोमो में आनंदी को बालिका वधू के रूप में दिया गया था.

Advertisement

रिलीज किए गए प्रोमो में चाइल्ड आर्टिस्ट श्रेया पटेल नजर आ रही हैं. श्रेया छोटी आनंदी के रूप में दर्शकों को एंटरटेन करने वाली हैं. इस बार भी शो में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को दिखाया जाने वाला है. दर्शक इस शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इन दिनों ‘बालिका वधू 2’ की शूटिंग राजस्थान में हो रही है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रिपोर्ट्स की माने तो ‘आपकी नजरों ने समझा’ फेम एक्ट्रेस श्रेया पटेल और ‘बालवीर’ फेम वंश सयानी, बालिका वधू में लीड रोल निभाते नजर आएंगे. बालिका वधू 2 इन दोनों के अलावा रिद्धी नायक शुक्ला, केतकी दवे, सीमा मिश्रा, अंशुल त्रिवेदी, सुप्रिया शुक्ला भी हैं. सूत्रों की माने तो अगस्त में टेलीकास्ट किया जाएगा.

जब राखी सावंत से उनकी मां ने कहा- काश तुम पैदा होते ही मर गई होती, ये थी वजह

Advertisement

यह शो 2008 में आए सीरियल ‘बालिका वधू’ का दूसरा सीजन है. पहला सीजन टीवी पर 8 सालों तक चला था और दर्शकों का मनोरंजन किया था. काफी समय से इसके दूसरे सीजन की मांग फैंस कर रहे थे. ऐसे में अब मेकर्स दर्शकों की मांग को पूरा कर दिया है. जल्द ही यह शो टीवी पर आपको देखने को मिलेगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें कि पिछले सीजन में अविका गौर ने शो में छोटी आनंदी का रोल निभाया था. अविका को शो से बढ़िया पहचान मिली थी. आनंदी के बड़े रोल को प्रत्युषा बनर्जी और तोरल रासपुत्र ने निभाया था. सीरियल में उनके साथ स्मिता बंसल, सुरेखा सिकरी संग अन्य एक्टर्स भी थे. 

 

Advertisement
Advertisement