scorecardresearch
 

6 साल बाद 'लाडो' का सीजन 2, अम्मा जी की होगी वापसी

टीवी पर एक फेमस शो का कमबैक हो रहा है और इसी के साथ टीवी दुनिया की सबसे चहेती बहू बालिका वधू की वापसी भी हो रही है. जानें, किस शो का सीजन 2 आने वाला है...

Advertisement
X
न आना इस देश लाडो के सीजन 2 में नजर आएंगी अविका गौर
न आना इस देश लाडो के सीजन 2 में नजर आएंगी अविका गौर

Advertisement

टीवी पर 2009 में आया शो न आना इस देश लाडो काफी हिट रहा था. अब इस शो का सेकेंड सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. आठ साल बाद शो के दूसरे सीजन की वापसी हुई है और इसी के साथ टीवी पर बालिका वधू के नाम से मशहूर एक्टर अविका गौर की भी इस शो से वापसी हो रहा है.

अविका आखिरी बार कलर्स के शो ससुराल सिमर का में नजर आई थीं. अविका के साथ ही शो में शशांक व्यास, अद्विक महाजन और कनवार ढिल्लन भी शो में नजर आ सकते हैं. पहले सीजन को शाकुंतलम टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था और इस सीजन को धवल गड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें कि धवल का शो उड़ान कलर्स पर प्रसारित हो रहा है.

18 साल बड़े एक्टर के साथ डेटिंग की खबरों पर बालिका वधू ने तोड़ी चुप्पी

Advertisement

साल 2012 में इस शो के सीजन 1 को खत्म किया गया था. शो में अम्मा जी के किरदार में नजर आईं मेघना मलिक एक बार फिर इस किरदार से कमबैक कर रही हैं. हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या एक बेहद संजीदा मामला है और इस मुद्दों को इस शो में दिखा गया था. अब आने वाले शो में इस कहानी को नए अंदाज में दिखाया जाएगा.

'बालिका वधू' का नया अवतार, बाल कटवाकर इस लुक में नजर आईं अविका

Advertisement
Advertisement