scorecardresearch
 

Bigg Boss: पड़ोसियों की प्लानिंग, क्या होगी शिल्पा-विकास की शादी?

बिग बॉस हाउस में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की शादी की बात चल रही है. शो की एक्स-कंटेस्टेंट बंदगी कालरा शिल्पा के भाई और हिना के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऐसी प्लानिंग कर रही हैं.

Advertisement
X
विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे
विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे

Advertisement

शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की तकरार से तो सभी लोग वाकिफ हैं. लेकिन अगर आपको पता चले कि इनकी बिग बॉस हाउस शादी हो रही है, तो यकीनन ही आप चौंक जाएंगे. लेकिन शो की एक्स-कंटेस्टेंट बंदगी कालरा तो ऐसी ख्वाहिश पाल रही हैं.

बिग बॉस के एक अनसीन वीडियो में वह ऐसी प्लानिंग करती नजर आई. उनके इस प्लान में शिल्पा के भाई आशुतोष और हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी भी शामिल हैं.

इस एक वजह से बिग बॉस में सब पर भारी हैं हिना, बन सकती हैं विनर

बंदगी कंटेस्टेंट के परिवारवालों के साथ इस हफ्ते पड़ोसी हाउस पहुंची हैं. जहां वह शिल्पा और विकास की शादी की प्लानिंग करती दिखीं. वीडियो में शिल्पा के भाई कहते हैं, इस समय सिर्फ एक ही शादी चर्चा में है. तभी बंदगी कहती हैं विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की. इतने में रॉकी कहते हैं, नहीं शिल्पा और विकास की शादी भी सुर्खियों में है. यह सुनते ही शिल्पा के भाई हंसने लगते हैं.

Advertisement

बंदगी कहती हैं, सोचो अगर बिग बॉस बोलें कि सभी मम्मियां अपने बच्चों से तभी मिल पाएंगी जब शिल्पा और विकास टास्क में शादी करेंगे. ऐसा होता है तो कितना मजेदार होगा.

स्कूल में बिल्कुल शर्मीले नहीं थे लव, किया था प्रिंसिपल की बेटी को किस

शिल्पा के भाई हंसते हुए कहते हैं कि ये दोनों इसे करने के लिए आसानी से मान जाएंगे. तभी रॉकी ने कहा, अगर नहीं भी माने तो मैं उन्हें मारूंगा. तभी शिल्पा के भाई कहते हैं नहीं-नहीं शिल्पा थोड़ा फुटेज तो खाएगी ही. जिसपर रॉकी शिल्पा की मिमिक्री करते हुए कहते दिखे कि नहीं नहीं विकास जी ऐसा कैसे होगा... अब तो सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं. आप जल्दी भी निकल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement