scorecardresearch
 

अंजना पद्मनाभन बनीं पहली इंडियन आइडल जूनियर

बेंगलुरु की रहने वाली अंजना पद्मनाभन रीयलिटी शो इंडियन आयडल जूनियर की विजेता बन गयीं. पद्मनाभन की जीत के साथ इंडियन आयडल जूनियर का पहला सीजन रविवार रात मुंबई में खत्म हो गया.

Advertisement
X
अंजना पद्मनाभन
अंजना पद्मनाभन

बेंगलुरु की रहने वाली अंजना पद्मनाभन रीयलिटी शो इंडियन आयडल जूनियर की विजेता बन गयीं. पद्मनाभन की जीत के साथ इंडियन आयडल जूनियर का पहला सीजन रविवार रात मुंबई में खत्म हो गया.

Advertisement

यह रीयलिटी शो देश भर के 86 प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ था.

दस साल की अंजना को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने विजेता का पुरस्कार दिया.

पहली इंडियन आयडल जूनियर बनी अंजना को 25 लाख रुपये, एक कार, पांच लाख रुपये की एफडी और एक प्रायोजक की तरफ से दो लाख रुपये मिले.

अंजना ने कहा, ‘हालांकि यहां हम सब एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे लेकिन हम अलग अलग तरह के लोगों के एक परिवार की तरह रहे और खुशी और उदासी के पल देखे. मैं बहुत खुश हूं.’ देवांजना मित्रा पहली उपविजेता रहीं और अनमोल जसवाल एवं निर्वेश दवे दोनों दूसरे उपविजेता रहे.

Advertisement
Advertisement