वीना मलिक, क्लॉडिया, सनी लियोन और पामेला एंडरसन के बाद अब हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश के मॉडल आसिफ अजीम 'बिग बॉस 7' के नए घरवाले बनने वाले हैं. आपको बता दें कि ढाका के रहने वाले अजीम एक मशहूर मॉडल हैं, जो कई बार भारत और अंतरराष्ट्रीय रैंप पर अपने जलवे बिखेर चुके हैं. फिलहाल तो वे सबसे विवादित टीवी रिएलिटी शो के जरिए टीवी की दुनिया में आज अपना पहला कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
आज तक के साथ खास बातचीत में आसिफ ने कहा कि उनका नजरिया काफी सकारात्मक है और इसी के सहारे वो 'बिग बॉस' के घर के मुश्किल हालातों में अपनी नैया पार लगाएंगे. यह पूछे जाने पर कि वो जन्नत में रहना पसंद करें या जहन्नुम में, उन्होंने कहा कि बांग्लादेश, नेपाल और भारत जैसे देशों ने दोनों ही हालात देखे हैं इसलिए इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वे घर के अंदर की सभी पॉजिटिव बातों को अपनाएंगे और नेगेटिव चीजों को वहीं छोड़ आएंगे.
'बिग बॉस' के घरवालों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें वीजे एंडी काफी मनोरंजक लगते हैं और बाकी के घर वाले किसी बड़े संयुक्त परिवार के सदस्यों की तरह हैं. वह खासतौर पर दो बंगाली लड़कियों तनीषा मुखर्जी और प्रत्यूषा बनर्जी से मिलना चाहते हैं. उन्हें लगता हैं कि बंगाली होने के नाते वे उन दोनों से अच्छी तरह हिल-मिल पाएंगे.