scorecardresearch
 

Mirchi Music Awards: Bappi Lahiri के पोते ने दिया ट्रिब्यूट, फूट-फूटकर रो पड़ीं बेटी रीमा

मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2022 को नया वीडियो सामने आया है. इस अवॉर्ड शो में स्वास्तिक अपने दादू बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि देने वाले हैं. शो के प्रोमो वीडियो में स्वास्तिक को बप्पी दा का कंपोज किया गाना 'कभी अलविदा ना कहना' गा रहे हैं. इस गाने को सुन रीमा लाहिड़ी फूट-फूटकर रोने लगती हैं.

Advertisement
X
रीमा लाहिड़ी, बप्पी लाहिड़ी, गोविंद बंसल, स्वास्तिक बंसल
रीमा लाहिड़ी, बप्पी लाहिड़ी, गोविंद बंसल, स्वास्तिक बंसल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बप्पी दा को स्वास्तिक का ट्रिब्यूट
  • पिता को याद कर खूब रोईं रीमा
  • मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स में आएंगी नजर

बॉलीवुड के महान सिंगर और म्यूजिशियन बप्पी लाहिड़ी अब इस दुनिया में नहीं हैं. बप्पी दा का निधन 15 फरवरी 2022 को बीमारी के चलते हो गया था. उनका परिवार और उनके फैंस आज भी उन्हें खूब याद करते हैं. बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद उनकी बेटी रीमा लाहिड़ी एकदम टूट गई थीं. रीमा को बप्पी दा की अर्थी के पीछे चलते हुए फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया था. अब एक बार फिर रीमा को पिता की याद आ गई है. 

Advertisement

बप्पी दा को स्वास्तिक का ट्रिब्यूट

अब मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2022 का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बप्पी लाहिड़ी के पोते स्वास्तिक बंसल और बेटी रीमा लाहिड़ी को देखा जा सकता है. इस अवॉर्ड शो में स्वास्तिक अपने दादू बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि देने वाले हैं. शो के प्रोमो वीडियो में स्वास्तिक को बप्पी दा का कंपोज किया गाना 'कभी अलविदा ना कहना' गाते देखा जा सकता है. 

पिता को याद कर खूब रोईं रीमा

स्वास्तिक इस गाने को गाते हुए इमोशनल हो जाते हैं. तो वहीं रीमा लाहिड़ी स्टेज पर ही रो पड़ती हैं. ऐसे में उनके साथ खड़े सिंगर सोनू निगम दोनों को संभालते नजर आ रहे हैं. 'कभी अलविदा ना कहना' गाने की बात करें तो यह बप्पी लाहिड़ी के कंपोज किए सुपरहिट गानों में से एक है. इस गाने को लेजेंडरी सिंगर किशोर कुमार ने 1976 में आई फिल्म 'चलते चलते' के लिए गाया था. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

पूरे देश में 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा, हिना खान बोलीं- नहीं पता किस बारे में है फिल्म

आखिरी पार बिग बॉस में नजर आए थे बप्पी दा

बप्पी लाहिड़ी को आखिरी बार अपने पोते स्वास्तिक बंसल के साथ ही छोटे पर्दे पर देखा गया था. दोनों बिग बॉस 15 के मंच पर स्वास्तिक के गाने बच्चा पार्टी के प्रमोशन के लिए इस शो पर गए थे. बप्पी लाहिड़ी का निधन चेस्ट इन्फेक्शन के चलते हुआ था. उनका इलाज काफी समय से चल रहा था. इलाज के बाद बप्पी दा को अस्पताल से घर भेज दिया गया था. हालांकि रात को उनकी हालत ज्यादा खराब होने के बाद उनका निधन हो गया था. बप्पी दा के जाने के बाद उनके परिवार से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री तक में शोक पसर गया था. 

कैसे फिल्म 'साजिश' के लिए साथ आए Dharmendra-Saira Banu? एक्टर ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

इस दिन आएगा अवॉर्ड शो

मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स 2022 की बात करें तो यह 27 मार्च को टीवी पर प्रसारित होगा. इस अवॉर्ड शो में मस्ती-मजाक के साथ-साथ कई सिंगर्स की बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलेगी. वहीं बप्पी लाहिड़ी और लता मंगेशकर जैसे बेहतरीन कलाकारों को सिंगर्स श्रद्धांजलि भी देने वाले हैं. लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी को हुआ था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement