बिग बॉस 15 का हर वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होता है. हर हफ्ते शो में कई सेलेब्स एंट्री करते हैं और सलमान खान संग खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं. इस हफ्ते भी फराह खान के अलावा शो में दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी एंट्री करेंगे और अपने खास अंदाज से समा बांधेंगे.
बिग बॉस 15 में एंट्री करेंगे बप्पी लहरी
चैनल के सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान बप्पी लहरी का खास अंदाज में वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत बप्पी लहरी के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग डिस्को डांसर से होती है, जिसपर सभी कंटेस्टेंट्स और सलमान खान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान बप्पी लहरी की तारीफ करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. सलमान कहते हैं कि उन्होंने कितने शानदार गाने दिए हैं.
Shamita Shetty संग लड़ाई के बाद Afsana Khan का फूटा गुस्सा, खुद को जड़े थप्पड़-फाड़ी BF की तस्वीर
सिंगर लकी अली की बेटी की फोटोज वायरल, लोगों ने पूछा 'बॉलीवुड डेब्यू करेंगी क्या'
अफसाना खान बप्पी लहरी से कहती हैं- मैं आपकी तरह बहुत गोल्ड पहनती हूं. अफसाना की बात पर सलमान खान मस्ती में कहते हैं कि यह फीमेल बप्पी लहरी हैं. सलमान की बात सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं.
बीबी के कंटेस्टेंट्स संग बप्पी लहिरी के करियर की गोल्डन जुबली
बप्पी लहरी के प्रोमो वीडियो को खास कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा गया, "आज बीबी15 के जंगल में आ रहे हैं बप्पी दा कंटेस्टेंट्स के साथ अपने करियर की गोल्डन जुबली मनाने." कैप्शन से यब बात तो साफ है कि बप्पी लहरी इंडस्ट्री में एक बड़ी पारी पूरी कर चुके हैं और अब वह अपने करियर की गोल्डन जुबली को सेलिब्रेट कर रहे हैं. बीबी में बप्पी लहरी सलमान खान संग भी खूब मस्ती करते हुए दिखाई देंगे.