scorecardresearch
 

क्‍या 'नागिन' का फिनाले एपिसोड बना पाएगा दर्शकों के दिल में जगह?

टीवी सीरियल की पापुलेरिटी की पोल तो हर हफ्ते आने वाली टीअार रेटिंग बता देती हैं लेकिन देखने वाली मजेदार बात ये होती है कि कौन से पांच टीवी शो अपना रूतबा कायम रख पाते हैं...

Advertisement
X
'नागिन' सीरियल जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है
'नागिन' सीरियल जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है

Advertisement

साल के 21वें हफ्ते के लिए आई Barc रेटिंग में नागिन का जलवा बरकार है तो कामयाब हो रही हैं इशिता-रमन की मोहब्‍बतें और इसी के साथ इस बार एक नए शो ने मारी है इस लिस्‍ट में एंट्री. लेकिन हैरानी के बात यह हैं कि इस बार फिर इस रेटिंग में किसी भी रियलिटी शो को जगह नहीं मिल पाई है.

नहीं थम रहा 'नागिन' जलवा
BARC की रेटिंग में कलर्स का सबसे पसंदीदा शो 'नागिन' इस हफ्ते भी नबंर वन पर टिका हुआ है. टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'नागिन' का जल्‍द ही पैकअप होने वाला है और यह देखना दिलचस्‍प होगा कि इसके लास्‍ट एपिसोड को दर्शक कितना पसंद करेंगे. शिवन्‍या के हाथों कबीर की मौत के साथ बुरी शक्तियों का खात्‍मा हो जाएगा. टीवी शो की दूसरे सीजन की तैयारियां भी शुरू हो चु‍की हैं और खबरों की मानें तो इसके दूसरे सीजन में पूरी स्‍टारकास्‍ट को चेंज कर दिया गया है.

Advertisement

दर्शकों के दिलों पर छाईं ये 'मोहब्‍बतें'
इशिता-रमन की मोहब्‍बतों का असर तो इस बात से चल रहा है कि उनके इस टीवी को इस बार रेटिंग में नंबर दो पर जगह मिला है. इनकी नफरतों के बीच फिर से पनपते इश्‍क को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. हाल के एपिसोड में रमन और शगुन की शादी दिखाई जाएंगी और इसी के साथ इशिता निधि की मौत का पर्दाफाश करने में भी कामयाब हो जाएगी.

गोपी के सुख-दुख के साथी हैं दर्शक
स्‍टार प्‍लस के इस शो को दर्शकों के प्‍यार ने फिर से तीसरे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है. गोपी और उनके ससुराल के बीच बुनी इस कहानी में अब एक नया मोड़ आने वाला है. इस शो से अहम की विदाई हो चुकी है और अब इसमें गोपी की दूसरी शादी का ड्रामा दिखाया जाने वाला है.

अपनी जगह पर कायम है 'कुमकुम भाग्‍य'
प्‍यार और नफरत के धागों से बुनी एक और कहानी जो दर्शकों को अपने जादू में बांधे हुए है तभी तो इस लिस्‍ट में नंबर चार पर इस सीरियल ने अपना कब्‍जा जमाया हुआ है. तनु की सच्‍चाई पूरे परिवार के सामने आने के बाद अब अभि और प्रज्ञा फिर से एक हो जाएंगे. इसी के साथ एक बार फिर से इस शो पर लगेगा रोमांस का तड़का.

Advertisement

दर्शकों ने खाई से 'कसम'
इस हफ्ते कलर्स के शो 'कसम' ने इस लिस्‍ट में पांचवें नंबर पर धमाकेदार एंट्री की है. पुर्नजन्‍म की इस कहानी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. सुपरनेचूरल पावर पर बने टीवी शो लगातार दर्शकों की पसंद बने हुए हैं. अब देखना ये है कि क्‍या 'कसम' अपनी इस जगह को बनाए रख पाएगा.

Advertisement
Advertisement