scorecardresearch
 

ये है 'नागिन' का जलवा, शो खत्म होने के बाद भी टॉप पर

'नागिन' सीरियल खत्‍म हो गया है लेकिन इसका टीआरपी खेल अभी तक खत्‍म नहीं हुआ है. साल के 23वें हफ्ते भी यह टॉप पर रहा वहीं कपिल शर्मा या किसी रियलिटी शो को टॉप स्लॉट में जगह नहीं मिली.

Advertisement
X
बार्क रेटिंग पर टॉप कर रही है नागिन
बार्क रेटिंग पर टॉप कर रही है नागिन

Advertisement

साल के 23वें हफ्ते के लिए आई BARC रेटिंग सभी को हैरान कर देने वाली है क्‍योंकि टीवी पर धूम मचाने वाला सीरियल 'नागिन' खत्‍म होने के बाद भी अपनी टॉप पोजिशन पर बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर 'जोधा अकबर' भी टीआरपी में ऊपर की ओर बढ़ते हुए चौथे पायदान पर पहुंच चुका है. इससे भी ज्‍यादा चौंकाने वाली बात ये हैं कि टीवी पर रियलिटी शो की बहार होने के बावजूद भी कोई भी शो इस लिस्‍ट में जगह नहीं बना पाया है.

नहीं थम रहा 'नागिन' का जुनून
BARC की रेटिंग में कलर्स के सबसे पसंदीदा शो 'नागिन' का पैकअप हो गया है लेकिन इस शो का जलवा बरकरार है. खत्‍म होने के बाद भी इस शो ने नंबर की जगह पर कब्‍जा बनाया हुआ है. इस टीवी शो का सीजन 2 अक्टूबर में आएगा.

Advertisement

'मोहब्‍बतों' के जादू में खोए दर्शक
इशिता-रमन की मोहब्‍बतों का असर दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है और इसी के साथ यह टीवी शो एक बार फिर से नंबर दो पर बना हुआ है. हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि पूरा परिवार रूही को फैमिली में वापस लाने में लगा है.

बना हुआ है प्रज्ञा का 'कुमकुम भाग्‍य'
एक स्‍टार की लाइफ पर बना यह शो पूरी तरह से फैमिली ड्रामा बन चुका है जहां दर्शकों को बांधे रखने का हर मसाला मौजूद है. इसी के साथ इस सीरियल ने नंबर तीन पर अपनी जगह को और मजबूत कर लिया है. एक बार फिर से अभि और प्रज्ञा के बीच नफरतों का दौर शुरू हो गया है.

जोधा-अकबर को मिला दर्शकों का प्‍यार
ऐतिहासिक गाथा और प्‍यार की मिसाल पर बना यह शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. पिछले हफ्ते नंबर पांच पर जगह बनाने वाला यह शो अब नंबर चार पर पहुंच चुका है.

फिर से उलझ गई गोपी की जिंदगी
स्‍टार प्‍लस के इस शो को दर्शकों के प्‍यार ने टॉप फाइव टीवी शो में जगह दिलाई है जिसे यह सीरियल मजबूती से बनाए हुए है. पिछले हफ्ते नंबर तीन पर रह चुका यह शो इस बार नंबर पांच पर पहुंच चुका है. इस शो ने एक फिर से लीप लेकर आगे बढ़ने का फैसला लिया है और इस शो से अहम की विदाई हो चुकी है. वहीं इसमें गोपी की दूसरी शादी हो गई है.

Advertisement

क्या हुआ है कपिल के शो को
वहीं कपिल का शो शुरू होने से पहले जितना क्रेज था, उस हिसाब से शो टीआरपी में अपनी जगह नहीं बना पाया है. भले ही इसमें कई बड़े सितारे आ रहे हों लेकिन अभी तक की रेटिंग से लग रहा है कि कपिल की कॉमेडी दर्शकों को उस हद तक लुभा नहीं पा रही है.

Advertisement
Advertisement