scorecardresearch
 

बिग बॉस नहीं 'तारक मेहता...' है TRP में हिट, दी सास-बहू शोज को मात

नए साल में बार्क की पहले हफ्ते की रेटिंग आ गई है और इस बार जबरदस्त बदलाव इस लिस्ट में देखने को मिल रहे हैं. सास-बहू शोज को मात देकर कॉमेडी शो इस लिस्ट में हिट हो रहे हैं...

Advertisement
X
टीवी शो
टीवी शो

Advertisement

नए साल में बार्क की पहले हफ्ते की रेटिंग आ गई है और इस बार जबरदस्त बदलाव इस लिस्ट में देखने को मिल रहे हैं. सास-बहू शोज को मात देकर कॉमेडी शो इस लिस्ट में हिट हो रहे हैं. फिनाले वीक में भी पहुंच कर बिग बॉस 11 इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रहा है.

अर्बन कैटेगरी में बार्क की ताजा रेटिंग्स के अनुसार सब टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप पर है तोद रूरल क्षेत्रों में सास-बहू शो कुमकुम भाग्य ने अपना कब्जा जमा रखा है.

आइए जानें कि बार्क की मिक्स रेटिंग में कौन से ने टॉप किया और कौन हुआ इस लिस्ट से बाहर...

कई हफ्तों से जीटीवी पर प्रसारित हो रहा शो कुंडली भाग्य BARC लिस्ट में नंबर एक की पोजिशन पर है. वहीं इसका प्रीक्वल पार्ट 'कुमकुम भाग्य' लिस्ट में नंबर 2 की पोजिशन पर आ गया है.

Advertisement

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 2 में आए क्यूट बच्चों का अंदाज जनता को भा गया और ये शो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए है. वहीं इस लिस्ट में री एंट्री करके जीटीवी के शो 'कुमकुम भाग्य' ने लिस्ट में नंबर 4 की पोजिशन पर कब्जा जमा लिया है. लेकिन आपको बताते चलें कि गया इस शो का रिपीट टेलीकास्ट अनमोल चैनल पर होता है जिसकी वजह से इस लिस्ट में इस शो की री एंट्री हुई है.

न KBC न Bigg Boss, इस शो ने किया TRP पर राज

कॉमेडी हमेशा से टीआरपी पर छाए रहते हैं और इसका ताजा उदाहरण है स्टार भारत का शो क्या हाल मिस्टर पांचाल. इस ने लिस्ट में 5वें नंबर पर कब्जा किया है लेकिन पिछले कई हफ्तों से ये शो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है.

काफी समय से TRP की मार झेल रहे बिग बॉस-11 को दोबारा से टॉप-10 शोज की लिस्ट में एंट्री नहीं मिली है.

कुंडली भाग्य का TRP पर राज, Bigg Boss ने किया कमबैक

यहां देखें टीवी के टॉप 10 शो की लिस्ट...1. कुंडली भाग्य (जी टीवी)2. कुमकुम भाग्य (जी टीवी)

3. सुपर डांसर 2 (सोनी टीवी)

4. कुमकुम भाग्य (जी अनमोल)

Advertisement

5. क्या हाल मिस्टर पाचांल (स्टार भारत)

6. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी सब)

7. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस)

8. शक्ति- अस्तित्व के एहसास की (कलर्स)

9. तेरे नाल इश्क हो गया (रिश्ते)

10. इश्क में मरजावा (कलर्स)

Advertisement
Advertisement