छोटे पर्दे पर इन दिनों टीवी सीरियल नागिन 3 का जलवा कायम है. नागिन ने BARC रेटिंग में जगह बनाते हुए टॉप 10 में पहला स्थान हासिल किया है. इससे पहले लंबे वक्त से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने टॉप 5 में जगह बनाई है. आइये जानते हैं इस हफ्ते कौन से ऐसे सीरियल हैं जो BARC रेटिंग में टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
1- नागिन 3- टीवी सीरियल नागिन 3 लगातार पांचवी बार BARC रेटिंग में पहले स्थान पर बरकरार रहा. सीरियल में लगातार हो रहे ट्विस्ट की वजह से दर्शक इस शो से बंधे हुए हैं.
2- डांस दीवाने- इस डांस रियलिटी शो ने कुंडली भाग्य से उसका दूसरा स्थान छीन लिया है. कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो ने बाकी टीवी सीरियल्स को कड़ी टक्कर दी है.
नागिन 3 की एक्ट्रेस का पार्टी में स्टनिंग लुक, Photos
3- कुंडली भाग्य- नंबर 1 की कुर्सी गवां कर नागिन 3 से पिछड़ने के बाद अब शो को डांस दीवाने ने भी एक स्थान पीछे ढकेल दिया है. ये शो अब तीसरे स्थान पर आ गया है.
4- ये रिश्ता क्या कहलाता है- इस टीवी सीरियल ने फिर से वापसी करते हुए टॉप पांच में जगह बनाई है. हाल ही में आए कहानी में ट्विस्ट की वजह से शो ने फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
5- इश्क सुभान अल्लाह- शो की चमक बीच में फीकी पड़ गई थी. मगर हाल ही में जिस तरह से कबीर और जारा के रिश्ते ने करवट ली है और दोनों के बीच जो ड्रामा चल रहा है उससे लोगों के बीच उत्साह बढ़ा है.
नागिन एक्ट्रेस पर बॉडी शेमिंग कमेंट, पति ने ऐसे लगाई ट्रोलर्स की क्लास
6- कुल्फी कुमार बाजेवाला- कुल्फी का जादू धीरे-धीरे लोगों पर से उतरता नजर आ रहा है. इसका प्रमाण बार्क रेटिंग से साफ पता चल रहा है. शो इश हफ्ते टॉप 5 से बाहर हो गया है.
7- कुमकुम भाग्य- शायद दर्शकों को जी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस टीवी सीरियल में कुछ रोचक ट्विस्ट या ड्रामा नहीं मिल रहा है. इसलिए शो की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है.
8- तारक मेहता का उलटा चश्मा- सब चैनल पर प्रसारित होने वाला ये टीवी सीरियल काफी लोकप्रिय है. ये टीवी सीरियल पिछले 10 सालों से लगातार लोगों को मनोरंजित कर रहा है. इस हफ्ते शो ने बार्क रेटिंग में टॉप 10 में जगह बनाई है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग डाउन, जाने टॉप पर है कौन सा शो
9- शक्ति-अस्तित्व के एहसास की- पिछली बार छठां स्थान हासिल करने वाले इस शो में इस बार भारी गिरावट देखने को मिली है. शो 9वें स्थान पर आ गया है.
10- कयामत की रात- हाल ही में शुरू हुए इस शो ने 7वां स्थान हासिल किया था. इसके बाद इस बार शो के व्यूज में गिरावट दर्ज की गई है और ये शो 7वें स्थान से खिसक कर 10वें स्थान पर आ गया है. देखने वाली बात ये होगी कि क्या शो अगले हफ्ते खुद को टॉप 10 में बरकरार रख पाता है या नहीं.