टीवी पर चल रहे शोज में कौन सा टॉप पर रहा और कौन आडिएंस के दिल पर राज नहीं कर पाया. इस बात का पता हर हफ्ते आने वाली टीआरपी रेटिंग से पता चल जा है. Barc की 23वें हफ्ते की रेटिंग आ गई है जिसमें कुछ आंकड़ों ने चौंकाने का काम किया है. हर बार इस लिस्ट में सास-बहू सीरियल्स की पकड़ काफी मजबूत रहती है लेकिन इस बार इनका असर बिलकुल फीका पड़ता नजर आया.
टीवी शोज की इस बार की TRP रेटिंग में जहां 'नागिन' अपनी पोजशिजन से घिसक गई है वहीं पिछले हफ्ते टॉपर पर रहा शो एकदम नीचे आ गया है. वहीं दिलचस्प बात ये है कि इस बार जिस चैनल ने टॉप किया है वो है नेशनल चैनल दूरदर्शन जिसमें प्रसारित हुई चैम्पियंस लीग ने टॉप पर जगह बनाई.
TRP के दंगल में कपिल के शो ने मारी बाजी, नागिन पर भारी पड़ा कुमकुमभाग्य
आइए जानें, TRP की दौड़ में कौन निकला 'नागिन' से आगे...
5. कुमकुम भाग्य
जीटीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' लोगों के दिलों में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. लेकिन इस बार ये शो टॉप से लॉस्ट में आ गया है. अभि और प्रज्ञा की केमिस्ट्री ने लोगों को सीरियल के चार्म में बांध कर रखा हुआ है.
तो इस तरह 'नागिन' पर भारी पड़े धोनी और विराट
TRP के दंगल में 'नागिन' ने की सबकी बोलती बंद...
3. सारेगामापा लिटिल चैम्पस
जीटीवी के इस सिंगिंग रियलिटी शो को इस लिस्ट में लगातर जगह मिल रही है. इस शो में जब से सलमान खान आए हैं तभी से इस शो की टीआरपी बढ़ रही है. इस शो ने टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाई है.
TRP की दौड़ में कौन निकला 'नागिन' से आगे...
2. आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी SA/IND
नंबर दो पर इस बार जिस प्रोग्राम ने कब्जा किया है वह है आईसीसी चैम्पियंस लीग ने. नेशनल चैनल दूरदर्शन पर प्रसारित हुए सॉउथ अफ्रीका और इंडिया के मैच ने सेकेंड नंबर पर कब्जा जमाया.
TRP में पहली बार नंबर 1 पॉजिशन से खिसकी 'नागिन'...
1. आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी BAN/IND
आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के इंडिया और बांग्लादेश के बीच हुए सेमीफाइनल ने टीआरपी के पिच पर सारे टीवी शोज को क्लीन बोल्ड कर दिया.