टेलीविजन अब किसी पहचान का मोहताज नहीं और इसी के साथ इसके दायरे भी भी अब सीमित नहीं रहे हैं. डेली सोप से लेकर कॉमेडी और रियलिटी शो भी अब टीवी पर अपनी साख मजबूत कर चुके हैं. सीरियल्स की इस परेड में दर्शकों के दिलों पर किसका राज है ये बताती है हर हफ्ते आने वाली Barc लिस्ट.
साल के 30वें हफ्ते की लिस्ट में एक बार फिर से बाजी मारी है डेली सोप के ड्रामे ने लेकिन वहीं दूसरी और इस बार कपिल को भी राहत की सांस लेने का मौका मिला है. इसी के साथ एक पुराने और टॉप रेटिंग में लगातार जगह बनाने वाला के शो बाहर भी हुआ है.
आइए जानें बीते हफ्ते के टॉप 5 शोज के बारे में-
5. जोधा-अकबर
यह शो रिपीट टेलीकास्ट के बाद भी दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. गांव-शहर दोनों ही जगह इस ऐतिहासिक दास्तान को देखने की खह रखने वालों की कमी नहीं है और इसी के साथ इस शो ने नंबर 5 पर अपनी जगह बनाई है.
4. ये रिश्ता क्या कहलाता है
खानदानी ठाठ-बाट और संस्कारों की पोटली में बंधा यह फैमिली ड्रामा इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा. इसी के साथ यह चौथे नंबर पर काबिज है.
3. एक था राजा एक थी रानी
राजा-रानी की ये कहानी नफरत और प्यार के धागों को एक-साथ पिरोकर बनाई गई है. इसीलिए तो यह धीरे-धीरे दर्शकों को अपनी ओर खिंचने में कामयाब हो रही है.
2. ये हैं मोहब्बतें
इशिता और रमन की नोंक-झोंक को दर्शकों ने हमेशा से ही खूब पसंद किया. इसीलिए यह शो लगातार इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है.
1. कुमकुम भाग्य
और एक बार फिर से टॉप शो बना है 'कुमकुम भाग्य'. फैमिली ड्रामे के हर मसाले से भरपूर इस शो में आने वाला एक बहुत बड़ा ट्विस्ट. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाली स्टोरी दर्शकों को कितनी पसंद आती है.
क्या है कपिल के शो का तारक मेहता से रिश्ता...
इन सबके बीच काफी दिनों से स्ट्रगल कर रहे कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो और तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक बार फिर से दर्शकों का साथ मिला है. शहरी क्षेत्र के लोगों के बीच इन दोनों ही शोज को काफी पसंद किया जा रहा है.