scorecardresearch
 

कपिल की कॉमेडी को लगी 'कुमकुम भाग्य' की नजर...

टीवी सीरियल्स में सास-बहू का क्रेज दर्शकों पर हमेशा बना रहता है और इसी बात का ताजा उदाहरण है टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' जिसने Barc रेटिंग पर अपनी नंबर वन पोजिशन पर वापस से कब्जा जमा लिया है...

Advertisement
X
'कुमकुम भाग्य ' एक बार फिर नंबर वन शो बना
'कुमकुम भाग्य ' एक बार फिर नंबर वन शो बना

Advertisement

टीवी की दुनिया में भले ही अब भूत-पिशाच और कॉमेडी को लोग पसंद करने लगे हों लेकिन जो जगह सास-बहू सीरियल्स को मिलती है शायद ही कोई और टॉपिक इसे बीट कर पाया हो. इस बात का सबूत 38वें हफ्ते की Barc रेटिंग में मिल गया है.

पिछले हफ्ते इस लिस्ट से बाहर हो चुके शो 'कुमकुम भाग्य' ने एक बार फिर से अपनी टॉप पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. इसी के साथ 'द कपिल शर्मा शो' फिर से टॉप 5 की लिस्ट से गायब हो चुका है.

आइए जानें, 'कुमकुम भाग्य' के अलावा किस शो ने मारी Barc लिस्ट में एंट्री और कौन हुआ इससे बाहर...

5. ये हैं मोहब्बतें
पिछले कई हफ्तों इशिता-रमन की मोहब्बतों पर संकट बना हुआ है. इस शो ने पिछले हफ्ते नंबर दो पर छलांग लगाई थी और इस बार फिर से यह शो पांचवीं पोजिशन पर पहुंच गया है. मां की ममता पर आधारित यह टीवी शो लगातार लिस्ट में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा है.

Advertisement


4. साथ निभाना साथिया
सास-बहू की जोड़ी के लिए मशहूर यह टीवी शो दर्शकों की पसंद गना हुआ है. इस बार भी यह शो नंबर तीन से उतर कर नंबर चार पर आ गया है. दो बार लीप ले चुका ये शो अब एक बार फिर से गोपी और अहम की लव स्टोरी को दिखने की तैयारी में है.


3. शक्त‍ि-अस्त‍ित्व के एहसास की
सौम्या और हरमन के प्यार की ये अजब कहानी भी इस लिस्ट में लगातार बनी हुई है. पिछले हफ्ते नंबर चार पर रहने पर ये शो इस हफ्ते की रेटिंग में एक पायदान आगे खिसककर नंबर तीन पर पहुंच चुका है.


2. कायम है ब्रह्म राक्षस का डर
भूत और आत्मा पर बने इस शो को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. भूत के बदले और प्यार की इस दास्तान की इस कहानी में रिश्तों की कड़वाहट को भी मसाला बनाया गया है. पिछले हफ्ते नंबर वन पर रहा ये शो इस हफ्ते अपनी जगह पर कब्जा बनाए रहने में नाकाम रहा.

1. फिर से लौटा 'कुमकुम भाग्य'
प्रज्ञा और अभि के प्यार से दर्शक भी ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाए और उन्हीं की बदौलत के बार फिर से इस शो ने Barc रेटिंग में बाजी मार ली है.

Advertisement
Advertisement