scorecardresearch
 

क्या ब्रह्मराक्षस को टक्कर दे पाएंगे नागिन और कपिल शर्मा?

नागिन सीजन 2 की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ सीरियल से ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह टीआरपी लिस्ट में आने वाले सीरियल्स को कड़ी टक्कर देगा. लेकिन ऐस कुछ नहीं हुआ और एक बार फिर से इस सीरियल ने टॉप पर बनाई अपनी जगह...

Advertisement
X
BARC लिस्ट में लौटा 'द कपिल शर्मा शो'
BARC लिस्ट में लौटा 'द कपिल शर्मा शो'

Advertisement

इस साल की शुरुआत नाग-नागिन के हिट शो से हुई थी और टीआरपी पर भी इसी सीरियल का कब्जा बना रहा. लेकिन पिछले हफ्ते शुरू हुआ नागिन का सीजन 2 टीआपी रेटिंग में वापस नहीं आ पाया है. इसी के साथ कपिल शर्मा के ठहाकों का जादू भी ज्यादा चल नहीं पाया.

40वें हफ्ते की Barc रेटिंग में एकबार फिर से कपिल शर्मा के शो ने एंट्री मारी है. इसी के साथ टॉप रेटिंग के कई सीरियल भी इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

आइए जानें, कौन सा सीरियल बना है Barc रेटिंग का टॉपर और कौन है इस दौड़ से बाहर...

नंबर 5- चल गया कपिल के हंसगुल्लों का जादू
TRP की रेस में कपिल शर्मा कभी आगे तो पीछे हो रहे हैं. जहां एक तरफ भूत-प्रेत का साया दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहा है, वहीं देखना दिलचस्प होगा कि नागिन की वापसी के बाद कपिल का क्या होगा.

Advertisement

नंबर 4- शक्त‍ि-अस्त‍ित्व के एहसास की
सौम्या और हरमन के प्यार की ये अजब कहानी पिछले हफ्ते लिस्ट से बाहर थी. लेकिन इस हफ्ते एक बार फिर से इस शो ने नंबर चार पर वापसी कर ली है.


नंबर 3- साथ निभाना साथिया
सास-बहू के फैमिली ड्रामे को लगातर दर्शकों का प्यार भी भरपूर मिल रहा है. नंबर तीन पर अपनी जगह बनाएं हुए इस शो ने लव स्टोरीज और रियलिटी शोज के बीच में भी अपनी दावेदारी बनाए रखी है.


नंबर 2- अभि-प्रज्ञा का कुमकुम भाग्य
कई हफ्तों तक नंबर 1 पर अपनी जगह बनाने वाला टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' अभि-प्रज्ञा के प्यार की उतार-चढ़ाव वाली स्टोरी के दम पर इस हफ्ते भी नंबर दो की पोजिशन पर बना हुआ है.


नंबर 1- लौट आया है ब्रह्मराक्षस
हॉरर सीरिज का नया कॉन्सेप्ट 'ब्रह्मराक्षस' ब्रह्मराक्षस दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है. वजह चाहे जो भी हो लेकिन इस सीरियल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि यह फिर से टॉप पोजिशन पर बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement