पिछले साल कॉमेडी किंग कपिल का जलवा टीवी के दर्शकों पर छाया रहा और इसी के साथ सास-बहू भी हिट होता रहा. लेकिन इस साल की शुरुआत नाग-नागिन के हिट शो 'नागिन' से हुई और टीआरपी पर भी इसी सीरियल का कब्जा बना रहा.
टीवी शोज की खींचतान में कपिल का शो कभी ऊपर रहा तो कभी नीचे तो कभी ऐसा भी हुआ कि लिस्ट में इसे जगह ही नहीं मिल पाई.
41वें हफ्ते की Barc रेटिंग में एकबार फिर से कपिल शर्मा का शो अपनी जगह बना पाने में नाकाम रहा है. इसी के साथ टॉप रेटिंग में एक बार फिर नागिन का जादू चल गया है. वहीं पिछले कुछ हफ्तों से इस लिस्ट में टॉप कर रहा एक शो पूरी तरह गायब हो गया है.
आइए जानें, Barc रेटिंग में टॉपर और लूजर के अलावा किन शोज ने बनाई है अपनी पकड़ मजबूत...
नंबर 5- फीका हो रहा है 'कुमकुम भाग्य'
TRP की रेस में नागिन की वापसी का सबसे ज्यादा असर प्रज्ञा के कुमकुम भाग्य पर हुआ है. पिछले कई हफ्तों से इस लिस्ट में राज करने वाले इस शो को इस बार नंबर पांच पर जगह मिली है.
नंबर 4- वापस लौटीं 'ये हैं मोहब्बतें'
सात साल के लीप के बाद रमन और इशिता की इस लविंग फैमिली स्टोरी ने रेटिंग लिस्ट में लगातार जगह बनाई हुई है. पिछले हफ्ते जहां ये शो इस लिस्ट से बाहर था. इस हफ्ते इस शो ने नंबर चार पर वापसी की है.
नंबर 3- मजबूती से बना हुआ है 'साथिया'
सास-बहू के प्यार से बुना यह फैमिली ड्रामे लगातर दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा है. कई हफ्तों से यह सीरियल नंबर तीन पर अपनी जगह बनाएं हुए है.
नंबर 2- प्यार की अनोखी दास्तान है 'शक्ति'
सास-बहू, नागिन और भूत-प्रेत जैसे शोज के बीच एक अलग थीम पर बना ये शो अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. रेटिंग लिस्ट में लगातार अपनी जगह मजबूत करता ये शो इस बार नंबर दो पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है.
नंबर 1- जोरदार वापसी की 'नागिन' ने
पिछले हफ्ते नंबर की पोजिशन पर राज करने वाले ब्रह्मराक्षस को नागिन ने कड़ी टक्कर देते हुए इस लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में शुरू हुआ ये सीरियल अपने पहले सीजन की तरह एक बार फिर से रेटिंग लिस्ट पर राज करने के लिए तैयार है.