scorecardresearch
 

TRP के खेल में चमका स्टार स्क्रीन अवॉर्ड, 'नागिन' का जादू कायम

टीवी शोज की खींचतान के बीच साल के 2017 के पहले हफ्ते की Barc रेटिंग में जहां नागिन सीजन 2 ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है वहीं इस बार सटार स्क्रीन अवार्ड ने इस लिस्ट मेंं एंट्री की है...

Advertisement
X
बार्क रेटिंग लिस्ट
बार्क रेटिंग लिस्ट

Advertisement

साल के अंत और साल की शुरुआत में आई पहले हफ्ते की Barc रेटिंग में 'नागिन सीजन 2' ने पहां अपनी धाक जमाई हुई है वहीं दूसरी तरफ स्टार स्क्रीन अवार्ड ने इस लिस्ट में अपना जलवा कायम किया है. इसी के साथ इस लि‍स्ट में सास-बहू के दो बड़े शो अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

'नागिन' के सामने फीकी पड़ी 'साथिया' की 'मोहब्बतें'

आइए जानें, स्टार स्क्रीन अवार्ड के जलवे ने के बीच किस शो ने मारी Barc लिस्ट में एंट्री मारी और कौन हुआ इससे बाहर...

नंबर 5- शक्त‍ि-अस्त‍ित्व के एहसास की
लगातार दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने में सफल हो रहा ये सीरियल इस लिस्ट में अपनी पकड़ बनाए हुए. इसी के साथ पिछले हफ्ते नंबर चार पर रहा ये शो इस बार नंबर पांच पर पहुंच गया.

Advertisement

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड 2016: सलमान-शाहरुख ने किया होस्ट, रेखा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

नंबर 4- स्टार स्क्रीन की चमक
2016 के अंत में हुआ बॉलीवुड अवार्ड का ये बड़ा इवेंट 31 दिसंबर को टीवी पर प्रसारित किया गया और इसी के साथ ही यह शो इस लिस्ट में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा.

नंबर 3- नहीं कम हो रहा 'नागिन' के पहले सीजन का नशा
'नागिन' का सीजन 1 साल 2016 में शुरू हुआ तो और अब तो इसके सीजन 2 को शुरू हुए भी लगभग तीन महीने ऊपर हो गया है. लेकिन इसके बावजूद इस शो का पहला सीजन रिश्ते चैनल पर लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा है. इस शो की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि TRP की रेस में ये तीन नंबर बना हुआ है.

चमक रहा है 'कुमकुम भाग्य' लेकिन कपिल शर्मा के लक का क्या...

नंबर 2- टॉप 2 में बना हुआ है 'कुमकुम भाग्य'
TRP की रेस में नागिन की वापसी का सबसे ज्यादा असर प्रज्ञा के कुमकुम भाग्य पर हुआ है. पिछले कई हफ्तों से इस लिस्ट में राज करने वाले इस शो को इस बार नंबर दो पर जगह मिली है.

Advertisement

कपिल की कॉमेडी को लगी 'कुमकुम भाग्य' की नजर...

नंबर 1- 'नागिन' के जहर का असर
साल 2016 के अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में शुरू हुआ ये सीरियल अपने पहले सीजन की तरह एक बार फिर से रेटिंग लिस्ट पर लगातार राज कर रहा है.

Advertisement
Advertisement