Bigg Boss 15: इन दिनों बिग बॉस हाउस में अलग ही घमासान चल रहा है. रश्मि, देवोलीना, राखी और रितेश की एंट्री के बाद सोते हुए घरवाले जाग गये हैं. इन चारों की एंट्री के बाद घर में अभिजीत बिचुकले की भी एंट्री हो गई है. अभिजीत पहले रश्मि और देवोलीना के साथ ही घर में एंट्री लेने वाले थे. पर उन्हें कोविड हो गया और उनका आना कैंसल हो गया. कोविड से ठीक होकर अभिजीत बिग हाउस में दस्तक दे चुके हैं. आते-आते ही उन्होंने घर में उमर के साथ लड़ाई करके बवाल भी कर दिया है.
अभिजीत बिचुकले और उमर के बीच हुई लड़ाई
अभिजीत बिचुकले बिग बॉस हाउस में वीआईपी कंटेस्टेंट बन कर आये हैं. इसी के साथ बिग बॉस हाउस घर नहीं, बल्कि सुल्तानी अखाड़ा बनता हुआ दिखेगा. आज के एपिसोड में अभिजीत और उमर रियाज के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी. वीआईपी बन कर घर में आये अभिजीत कंटेस्टेंट्स से सिंगल बेड की डिमांड करते हैं. घर में सिंगल बेड सिर्फ उमर के पास है, लेकिन वो अभिजीत को अपना बेड देने से मना कर देंगे.
उमर के मना करने पर मामला सुलझाने के लिये राखी सावंत बीच में आती हैं और कहती हैं कि वो वीआईपी सदस्य है. राखी की बात सुनकर उमर को और गुस्सा आता है. इसके बाद उमर कहते हैं कि 'भाड़ में गया वीआईपी. वीआईपी आज हो कल नहीं हो. मैं नहीं दे रहा अपना बेड.' इस तरह से दोनों के बीच शुरु हुई लड़ाई घमासान में बदल जायेगी.
'पति की सगाई' में सारा अली खान का डांस, 'अतरंगी रे' का नया गाना रिलीज
आते ही अभिजीत ने दिखाये अपने तेवर
घर में एंट्री लेते ही अभिजीत ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिये हैं. उन्होंने आते ही साफ कर दिया है कि वो किसी के बाप से नहीं डरते हैं. उन्होंने उमर से बेड की डिमांड ऐसे की, जैसे मानों उस बेड पर उनका ही अधिकार हो.
अभिजीत बिचुकले महाराष्ट्र के सतारा के रहने वाले हैं. वो खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता और नेता बताते हैं. इसके अलावा वो खुद को एक्टर, राइटर, सिंगर और कवि भी मानते हैं. अभिजीत का कहना है कि वो एक दिन देश के राष्ट्रपति या फिर पीएम बनना चाहते हैं. अब देखते हैं कि बिग हाउस में रह कर वो क्या-क्या बन पाते हैं.