scorecardresearch
 

BB OTT: नमक पर हुई अक्षरा सिंह-शमिता शेट्टी में तू तू-मैं मैं, वीडियो आया सामने

किचन ड्यूटीज को लेकर अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच तू-तू-मैं-मैं हो रही होती है जो जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है. अक्षरा सिंह का कहना है कि शमिता ने उनके साथ बदतमीजी की है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ नमक कहां रखा है, इतना ही एक्ट्रेस से पूछा था. इस पर शमिता ने कहा कि किचन उनका डिपार्टमेंट है. दोनों के बीच इसी बात को लेकर काफी बहस होती नजर आती है. बाकी के घरवाले दोनों को शांत करते और लड़ाई को रोकते नजर आते हैं.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षरा-शमिता के बीच हुई लड़ाई
  • किचन ड्यूटीज को लेकर हुई बहस
  • वीडियो हुआ वायरल

टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' फैन्स का लगातार मनोरंजन कर रहा है. इस शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स फैन्स का दिल जीतने में लगे हुए हैं. मंगलवार को शो का एक नया दिन रहा. इस समय शमिता शेट्टी और राकेश बापट घर के बॉस लेडी और बॉस मैन बने हुए हैं. इन दोनों ने ही सभी घरवालों को उनके काम सौंपे हुए हैं. इसी बीच शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के बीच लड़ाई होती नजर आई. सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस यह कहती नजर आ रही हैं कि वह घर में नौकर बनकर नहीं आई हैं. 

Advertisement

इस वजह से हुई दोनों में लड़ाई
किचन ड्यूटीज को लेकर अक्षरा सिंह और शमिता शेट्टी के बीच तू-तू-मैं-मैं हो रही होती है जो जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है. अक्षरा सिंह का कहना है कि शमिता ने उनके साथ बदतमीजी की है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ नमक कहां रखा है, इतना ही एक्ट्रेस से पूछा था. इस पर शमिता ने कहा कि किचन उनका डिपार्टमेंट है. दोनों के बीच इसी बात को लेकर काफी बहस होती नजर आती है. बाकी के घरवाले दोनों को शांत करते और लड़ाई को रोकते नजर आते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

बता दें कि शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह दोनों ही अपने आप में बहुत ही दमदार कंटेस्टेंट्स हैं. दोनों ही सुर्खियों में आए हुए हैं. इससे पहले शमिता शेट्टी ने घरवालों को बताया था कि उन्हें कोलाइटिस की समस्या है, जिसके कारण उनका खाना अलग आता है. शमिता ने यह खुलासा अक्षरा सिंह के साथ हुई उनकी लड़ाई के बाद किया था. अच्छे से खाना ना मिलने की वजह से अक्षरा सिंह कई कंटेस्टेंट्स से नाराज थीं. अक्षरा को जब पता चला कि शमिता ने कंटेस्टेंट्स से ग्लूटेन-फ्री ग्रेन्यूल्स नहीं खाने को कहा है, तो वे नाराज हो गईं. 

Advertisement

Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी को फेवर करने पर करण जौहर पर भड़के यूजर्स, बताया 'Biased'

बिग बॉस ओटीटी हाउस में शमिता शेट्टी और नेहा भसीन के लिए खासतौर पर ग्रेन्यूल्स को भेजा गया है. शमिता और अक्षरा के बीच ग्लूटेन-फ्री ग्रेन्यूल्स को लेकर गहमागहमी बढ़ी. दोनों के बीच काफी देर तक बहसबाजी हुई. अक्षरा की बातों से चिढ़ने के बाद शमिता शेट्टी ने अपना आपा खोया और भोजपुरी एक्ट्रेस से कहा कि उन्हें कोलाइटिस की समस्या है, इसलिए वह नॉर्मल खाना नहीं खा सकती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement