scorecardresearch
 

नेहा भसीन को पति ने दी थी दिव्या अग्रवाल से दूर रहने की सलाह, बोलीं- कभी नहीं सुधरेंगे रिश्ते

सिंगर ने प्रतीक सहजपाल संग खास बॉन्डिंग शेयर की और सभी को दोनों का कनेक्शन पसंद आया. यहां तक कि कनेक्शन टूटने के बाद भी नेहा और प्रतीक की क्यूट बॉन्डिंग ने फैन को एंटरटेन किया. मगर शो में एक शख्स ऐसी रहीं जिनके साथ नेहा का हमेशा मनमुटाव बना रहा. वो थीं दिव्या अग्रवाल. अब नेहा ने खास इंटरव्यू में दिव्या के बारे में बातें की हैं.

Advertisement
X
नेहा भसीन
नेहा भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा भसीन ने दिव्या संग बॉन्डिंग पर की बात
  • पति की सलाह मानी
  • कभी नहीं सुधरेंगे दिव्या संग रिश्ते

बिगबॉस ओटीटी में नेहा भसीन का सफर शानदार रहा. भले ही वे फिनाले में जगह नहीं बना पाईं मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने शो में फिनाले से पहले तक का सफर तय किया और इस दौरान शो में वे सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रहीं. सिंगर ने प्रतीक सहजपाल संग खास बॉन्डिंग शेयर की और सभी को दोनों का कनेक्शन पसंद आया. यहां तक कि कनेक्शन टूटने के बाद भी नेहा और प्रतीक की क्यूट बॉन्डिंग ने फैन को एंटरटेन किया. मगर शो में एक शख्स ऐसी रहीं जिनके साथ नेहा का हमेशा मनमुटाव बना रहा. वो थीं दिव्या अग्रवाल. अब नेहा ने खास इंटरव्यू में दिव्या के बारे में बातें की हैं.

Advertisement

पति ने कहा था दिव्या से रहना दूर

नेहा भसीन ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि क्या अब बिगबॉस के घर से बाहर आने के बाद दिव्या संग उनके रिश्ते में सुधार होगा कि नहीं. नेहा ने इसपर कहा- नहीं. हमारा रिश्ता कभी नहीं सुलझेगा. बाहर आने के बाद भी नहीं. मेरे पति ने मुझे स्ट्रिकली कहा था कि घर में दिव्या से दूर रहना. मुझे वो एडवाइस फॉलो कर के अच्छा लगा. मुझे लगता है कि दिव्या को लेकर मेरा नजरिया भी एकदम सही था. ये एक ऐसा रिलेशनशिप है जो कभी भी सही नहीं हो सकता है. 

 

बिग बॉस के बाद कैसी बदली जिंदगी?

नेहा से पूछा गया कि बिगबॉस में एंटर करने के बाद से उनकी लाइफ में क्या बदलाव हुए हैं. इसके जवाब में नेहा भसीन ने कहा कि- मैं अभी तक तो घर से बाहर नहीं निकलीं क्योंकि मुझे परफॉर्म करना है. अभी भी मैं घर में एक तरह से आइसोलेशन में रह रही हूं. मगर इंटरनेट में मुझे बहुत सारा प्यार और सम्मान मिल रहा है. भले ही इससे पहले मेरी इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग नहीं थी मगर बावजूद इसके कई सारे लवर्स और सपोर्टर्स थे जिसे मैं मेरे जीवन का एक हिस्सा मानती हूं. ऐसे कई सारे लोग झुंड में सामने आए और उन्होंने स्वीकारा कि मैं शो में सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट थी. इस बात से मुझे खुशी हुई क्योंकि मैं एक एंटरटेनर हूं.

Advertisement

Sonu Sood की बढ़ी मुश्किलें, सोनू सूद के मुंबई समेत नागपुर-जयपुर में बने घर पर IT का सर्च ऑपरेशन

5 कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले की जंग 

बता दें कि बिगबॉस ओटीटी में एलिमिनेट होने वाली पिछली कंटेस्टेंट नेहा भसीन ही थीं. नेहा भसीन फिनाले से पहले एलिमिनेट होने वाली आखिरी कंटेस्टेंट साबित हुईं. उन्होंने शानदार सफर तय किया. अब शो के फिनाले में दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, राकेश बापत, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट शामिल हैं जिनमें से किसी एक को बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन का खिताब मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement