बिग बॉस ओटीटी खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें सलमान खान के शो बिग बॉस 15 पर टिकी हुई हैं. फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि प्रतीक सहजपाल के बाद अब बिग बॉस ओटीटी के किस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 15 में जाने का मौका मिलेगा. यूं तो बिग बॉस ओटीटी शो दिव्या अग्रवाल ने जीता है. ऐसे में कई लोगों को लग रहा है कि बीबी ओटीटी से दिव्या ही प्रतीक सहजपाल के साथ सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगी.
इस कंटेस्टेंट की होगी बीबी 15 में एंट्री
लेकिन नई रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 में दिव्या अग्रवाल नहीं, बल्कि बीबी ओटीटी के फर्स्ट रनरअप रहे निशांत भट्ट को जाने का मौका मिल रहा है. स्पॉटबॉय को सूत्रों ने बताया है कि बिग बॉस 15 में प्रतीक सहजपाल संग दिव्या नहीं बल्कि निशांत भट्ट एंट्री करेंगे.
Bigg Boss 15: क्या सलमान खान के शो में शामिल होंगी BB OTT की विनर दिव्या? एक्ट्रेस ने बताया
सूत्रों ने बताया, "निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल दोनों ही मुंबई के एक होटल में क्वारंटाइन में हैं. निशांत और प्रतीक दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बॉस 15 में ग्रैंड एंट्री करेंगे. नए कंटेस्टेंट्स भी 21 सितंबर और 23 सितंबर से क्वारंटाइन में रहेंगे."
इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस
टीवी का मचअवेटेड शो बिग बॉस 15 जल्द ही 2 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले एपिसोड के लिए सलमान खान 1 अक्टूबर को शूटिंग करेंगे. इस साल शो की थीम जंगल पर बेस्ड होगी. बिग बॉस के मुख्य घर में एंट्री पाने के लिए कंटेस्टेंट्स को कई चुनौतियों का सामना करना होगा. शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है. अब देखना होगा कि शो ऑन एयर होने के बाद कितना धमाल मचाता है.