Bigg Boss 12 Grand Finale बिग बॉस 12 को टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने जीत लिया है. शो में उनकी और श्रीसंत की बॉन्डिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया. दोनों के बीच बने भाई-बहन के रिश्ते ने असली भाई-बहनों को Complex कर दिया था. श्रीसंत-दीपिका के रिश्ते की सच्चाई ने दर्शकों के दिलों को छुआ. श्रीसंत, शो में हमेशा कहते रहे कि वे ही ट्रॉफी लेकर जाएंगे. लेकिन फिनाले के दिन उन्होंने ट्रॉफी के बदले दीपिका संग रिश्ते को तरजीह दी.
दरअसल, आखिरी मौके पर जब स्टेज पर सलमान खान ने टॉप 2 फाइनलिस्ट दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और श्रीसंत से पूछा किसके ट्रॉफी जीतने में ज्यादा खुशी होगी? खुद की या दूसरे की. इस दौरान दीपिका ने तुरंत कहा- "खुद की, सच में." वहीं श्रीसंत ने कहा- "दूसरे की." सलमान ने श्रीसंत की पत्नी से भी पूछा कि किसके जीतने पर आप खुश होंगी?
जवाब में भुवनेश्वरी ने कहा- ''श्रीसंत जीतेंगे तो ज्यादा खुशी होगी. अगर दीपिका जीत जाएंगी तो भी ठीक है, लेकिन पहली प्राथमिकता यकीनन श्रीसंत की जीत ही होगी.'' दीपिका के पति ने ऐसे ही सवाल पर कहा, दीपिका टॉप 2 में हैं मेरे लिए उनकी ये जर्नी बड़ी बात है.
Bigg Boss 12: श्रीसंत-सुरभि राणा ने मचाया हंगामा, 20 Viral Controversy
इधर, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अपने बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. यूजर्स का कहना है कि दीपिका ने फिनाले में अपना असली रंग दिखाया. वे स्वार्थी हैं. ट्विटर पर दीपिका के खिलाफ श्रीसंत हेटर्स ने मोर्चा खोल लिया है. बता दें, इससे पहले शो के दौरान श्रीसंत ने कहा था कि ट्रॉफी कोई भी जीते आएगी तो घर में ही.
Bigg Boss 12: शो में पहली बार हुईं ये 7 चीजें
.@sreesanth36 and @ms_dipika's adorable relationship truly won countless hearts and their dance performance truly is the accurate representation of their ups and downs! #BB12 #BiggBoss12 #BB12GrandFinale #BiggBoss12Finale pic.twitter.com/EDe63SfXZR
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
#Deepak #Romil #KVB r lot lot betterbl #Dipika..but u #cheater @ColorsTV & @BiggBoss😠😡 U not even thought that #reality is nvr #hide.. By making #bahu winner..hence proved..@ColorsTV @BiggBoss is #baised #worst..Bye Bye 👋 #BiggBoss12 #BB12 #BiggBoss12Finale #WorstWinnerDipika
— Mr INCREDIBLE..#Shilpa Shinde & #Sree Fan forevr🙂 (@MrINCRE72269953) December 31, 2018
Exactly worst winner #dipika
— Mansi (@Malu16Mansi) December 30, 2018
.@sreesanth36 aur @ms_dipika ka deewana andaaz bhi dekhne milega #BiggBoss12 ke grand finale mein! Dekhna na bhulein unka dhamakedaar performance aaj raat 9 baje. #BB12#BB12GrandFinale@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ngSHAwoNbs
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
जहां दीपिका ट्रोल हो रही हैं, वहीं श्रीसंत की तारीफ हो रही है. फैंस का कहना है कि क्रिकेटर ने आखिरी वक्त तक दीपिका के साथ बहन का रिश्ता निभाया. लेकिन दीपिका ने मौके पर चौका मारा. बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद दीपिका ने श्रीसंत संग रिश्ते पर कहा- 'भाई से कितना मिल पाऊंगी ये तो नहीं जानती. लेकिन ये जरूर है कि मैं उनके साथ कनेक्ट जरूर रहूंगी. घर में हमने बहुत सारा स्पेशल टाइम बिताया. जिसे मैं जिंदगीभर नहीं भुला सकती. मैं उन्हें बहुत याद करने वाली हूं.''