scorecardresearch
 

BB15 Grand Finale: तीन बार मिला मौका फिर भी चूक गईं Shamita Shetty, हुईं OUT

Shamita Shetty evicted: बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले का आगाज हो चुका है. टॉप 4 में जगह बनाने के बाद शमिता शेट्टी शो से बाहर हो चुकी हैं. पहले शमिता को शो का विनर माना जा रहा था. पर टॉप 4 में पहुंच कर शमिता का यूं आउट उनके फैंस को काफी खल रहा है.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विनर की रेस बाहर हुईं शमिता
  • ट्रॉफी से चंद कदम दूर थीं शमिता
  • कहां रह गई चूक?

Shamita Shetty evicted: बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले का आगाज हो चुका है. टॉप 4 में जगह बनाने के बाद शमिता शेट्टी शो से बाहर हो चुकी हैं. पहले शमिता को शो का विनर माना जा रहा था. पर टॉप 4 में पहुंच कर शमिता का यूं आउट होना उनके फैंस को काफी खल रहा है. शो में शमिता ने काफी उम्दा खेला और इसलिये अधिकतर लोग उनके सपोर्ट में थे. 

Advertisement

तीन बार बिग बॉस विनर बनने का मौका मिला 
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शमिता शेट्टी बिग बॉस की ट्रॉफी लेने से चूंक गईं. शमिता शेट्टी को तीन बार शो में आने का मौका दिया गया. पहली बार वो 'बिग बॉस 3' में दिखाई दी थीं. पर बहन शिल्पा शेट्टी की शादी होने की वजह से वो बीच में ही शो छोड़ कर चल गईं. 'बिग बॉस 3' में भी उनके जीतने की उम्मीद थी. पर ऐसा न हो सका. 

Bigg Boss 15 Grand Finale: 'विजयी भव तेजस्वी' से गूंज उठा ट्विटर, फैन्स कर रहे एक्ट्रेस के जीतने की दुआएं

लंबे ब्रेक के बाद शमिता शेट्टी को फिर करण जौहर के शो 'बिग बॉस ओटीटी' में जाने का मौका दिया गया. पर इसे किस्मत कहें या कुछ और जो शमिता फिनाले तक पहुंच कर शो नहीं जीत पाईं. टॉप 3 में जगह बनाने के बाद शमिता बिग बॉस विनर की रेस से बाहर हो गईं. 'बिग बॉस ओटीटी' खेलने के बाद शमिता फिर से बिग बॉस 15 का हिस्सा बनीं. बीमार होने की वजह से वो एक हफ्ते के लिये शो से बाहर गईं और बाद में दमदार वापसी करी. पर अंत में वही हुआ जिसका सबको डर था. शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 की ट्रॉफी घर नहीं ले जा सकीं. 

Advertisement

जानिए कौन हैं मिस्ट्री गर्ल Saba Azad, Hrithik Roshan के साथ क्या है कनेक्शन?

कहां रह गई चूक! 
शमिता शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. शिल्पा शेट्टी की बहन होने के साथ-साथ वो खुद भी एक स्ट्रांग पर्सनैल्टी हैं. पर फिर आखिर क्या वजह है, जो वो बार-बार फिनाले में आकर विनर नहीं बन पाती हैं. क्या शमिता शेट्टी कलर्स का फेस नहीं हैं इसलिये उन्हें विनर नहीं बनाया जाता है. या फिर सच में ये पब्लिक वोटिंग का नतीजा है. 

वजह जो भी है. शमिता बिग बॉस 15 की मजबूत सदस्य थीं और उनकी हार ने आज कई फैंस के दिल तोड़ दिये. 

 

Advertisement
Advertisement