scorecardresearch
 

BB15: फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स ने देखी यादगार जर्नी की झलक, Bharti-Harsh ने जज किया हुनर

BB15: महीनों तक एक ही घर में अंजान लोगों के साथ रहना हर किसी के लिये एक मुश्किल टास्क था. पर बिग बॉस 15 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने ये कर दिखाया. शो अपने अंतिम पड़ाव पर है. हर बार की तरह इस बार भी सभी सदस्यों को उनकी यादगार जर्नी दिखाई गई.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी, हर्ष लिंबाचिया, भारती सिंह
शमिता शेट्टी, हर्ष लिंबाचिया, भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BB15 में बचे हैं चंद घंटे
  • कौन मारेगा ट्रॉफी पर बाजी?

बिग बॉस 15 अब फिनाले से चंद घंटे दूर रह गया. रश्मि देसाई, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश टॉप-6 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. महीनों तक बिग बॉस हाउस में रह कर सभी सदस्यों ने एक मुश्किलों भरा सफर तय किया है. शो खत्म होने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस जर्नी दिखाई गई. तो देर की किस बात की हम भी इनकी जर्नी का हिस्सा बन जाते हैं. 

Advertisement

कंटेस्टेंट्स ने तय किया यादों का सफर 
महीनों तक एक ही घर में अंजान लोगों के साथ रहना हर किसी के लिये एक मुश्किल टास्क था. पर बिग बॉस 15 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने ये कर दिखाया. शो अपने अंतिम पड़ाव पर है. हर बार की तरह इस बार भी सभी सदस्यों को उनकी यादगार जर्नी दिखाई गई. बिग बॉस में बिताये गये मूमेंट देख कर तेजस्वी प्रकाश थोड़ा इमोशनल दिखाई दीं. 

BB15 फिनाले: Tejasswi Prakash को विनर बनाना चाहते हैं Rohit Shetty, सच है या अफवाह?
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वहीं शमिता, प्रतीक, करण और रश्मि के चेहरे पर मिक्स एक्सप्रेशन दिखे. इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने अपनी जर्नी अकेले में नहीं, बल्कि घर के बाकी सदस्यों के साथ देखी. शो में भारती और हर्ष जज बन कर भी आयेंगे. हर्ष और भारती की जोड़ी को लोगों को हुनर जज करते देखा जायेगा, जो कि काफी मजेदार होने वाला है. हर्ष-भारती के साथ शो के अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ डे भी मेहमान बन कर आ रहे हैं. 

Advertisement

इन 2 कंटेस्टेंट्स की Bigg Boss 15 के बाद शक्ल नहीं देखेंगी Shamita Shetty, जानें कौन?

किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी 
हर बार शो की शुरुआत से ही विनर के नाम का हल्ला होने लगता था. पर इस बार बाहर किसी के नाम का भी जोर नहीं चल रहा है. जयभानुशाली और उमर रियाज को ट्रॉफी का दावेदार माना जा रहा था. पर वो शो से पहले ही आउट हो चुके हैं. इसलिये कहना मुश्किल है कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी किसके हाथ जायेगी.

खैर, कुछ पल का इंतजार और पता चल ही जायेगा कि टॉफी का असली हकदार कौन था.

 

Advertisement
Advertisement