scorecardresearch
 

BB15 Written Update, 11 November: बिग बॉस ने Afsana Khan को शो से निकाला, VIP जोन में विशाल कोटियन की एंट्री

अफसाना खान ने खुद को चाकू उठाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें शो से निष्कासित किया गया है. वहीं विशाल कोटियन ने स्मार्टली खेला और वीआईपी जोन में एंट्री पाने में कामयाब रहे. जानते हैं बीते एपिसोड में क्या कुछ रहा खास.

Advertisement
X
अफसाना खान-विशाल कोटियन
अफसाना खान-विशाल कोटियन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफसाना खान हुईं बेकाबू
  • शो से बाहर हुईं अफसाना खान
  • वीआईपी जोन में पहुंचे विशाल कोटियन

बिग बॉस 15 में पंजाबी सिंगर अफसाना खान के हाई वोल्टेज ड्रामे ने सभी के होश उड़ाए हुए हैं. अफसाना खान ने खुद को चाकू उठाकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें शो से निष्कासित किया गया है. वहीं विशाल कोटियन ने स्मार्टली खेला और वीआईपी जोन में एंट्री पाने में कामयाब रहे. जानते हैं बीते एपिसोड में क्या कुछ रहा खास.

Advertisement

वीआईपी जोन नहीं जा पाएंगी शमिता शेट्टी

वीआईपी जोन में जाने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स तिगड़म लगा रहे हैं. उमर रियाज ने शमिता शेट्टी को गेम से आउट किया. जिससे वे नाराज हो गई हैं. शमिता निशांत भट्ट से भी नाराज होती हैं. शमिता को लगता है कि निशांत ने उनका साथ नहीं दिया. 

शमिता शेट्टी-नेहा भसीन में लड़ाई

टास्क के दौरान नेहा भसीन ने प्रतीक सहजपाल को शमिता के ऊपर प्राथमिकता दी. जिससे एक्ट्रेस नाराज हो गई हैं. वे नेहा भसीन से इसकी वजह पूछती हैं. शमिता नेहा को कहती हैं कि कैसे उन्होंने प्रतीक को उनसे पहले अपनी प्रायोरिटी दी. दोनों में बहसबाजी होती हैं. अंत में उनका पैचअप हो जाता है.

कौन हैं राजकुमार राव की दुल्हन पत्रलेखा? 7 साल पहले बॉलीवुड में किया था डेब्यू

अफसाना खान-राजीव की फाइट

Advertisement

अफसाना खान और राजीव अदातिया में लड़ाई होती है. राजीव, शमिता कहते हैं कि वो अफसाना को वीआईपी जोन में नहीं जाने देंगे और उन्हें टास्क के दौरान रोकेंगे. इस बात से भड़कर अफसाना लाउड हो जाती हैं. वे राजीव को पास ना आने की धमकी देती हैं. अफसाना आउट ऑफ कंट्रोल होकर भद्दी बातें बोलती हैं. वे राजीव पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाती हैं और केस करने की धमकी देती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वीआईपी जोन में पहुंचे विशाल कोटियन

अफसाना खान का बिहेवियर देखने के बाद उमर रियाज की टीम ने अफसाना को गेम से बाहर किया. आखिरी राउंड में विशाल और प्रतीक पहुंचे. दोनों में कड़ी टक्कर हुई. अंत में विशाल कोटियन ने वीआईपी जोन में एंट्री पाई. प्रतीक निशांत से थोड़ा नाराज भी दिखे. उनके मुताबिक निशांत ने उन्हें फेवर नहीं किया.

बुर्ज खलीफा के टॉप पर चढ़े Will Smith, 2722 फीट की ऊंचाई से शेयर कीं तस्वीरें
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Advertisement
Advertisement