शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 की ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. शो में कंटेस्टेंट्स संग जबरदस्त लड़ाई-झगड़े, इंजूरी, ऐज शेमिंग और ब्रेकडाउन जैसे मुश्किल हालातों का सामना करते हुए एक्ट्रेस बिग बॉस 15 के फिनाले में पहुंच चुकी हैं. शो के ग्रैंड फिनाले में चंद ही दिन बचे हैं. ऐसे में शिल्पा शेट्टी एक प्राउड और लविंग सिस्टर की तरह अपनी बहन को जमकर सपोर्ट कर रही हैं.
शिल्पा ने दर्शकों से की शमिता को वोट करने की अपील
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शमिता के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा ने दर्शकों से शमिता को वोट करके उन्हें विनर बनाने की अपील की है.
शिल्पा ने कहा- आज में शमिता की प्राउड सिस्टर के तौर पर आप सभी से बात कर रही हूं. मैं इसलिए बात कर रही हूं, क्योंकि शमिता का नेचर है, वो कभी खुद के लिए बात करके कुछ मांगेगी नहीं. मुझे लगता है कि हम में से कई लोग ऐसे होते हैं. हमारी ऐसी परवरिश है कि हमारे माता पिता ने हमेशा हमें दूसरों के लिए मांगना सिखाया है. लेकिन इस स्टेज पर मैं यह अफॉर्ड नहीं कर सकती हूं. मैं शमिता की ओर से आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं. मेरे लिए तो वो हर हाल में विनर हैं, लेकिन मैं चाहती हूं कि वो सबके लिए विनर हों.
स्ट्रैपलेस एनिमल प्रिंट बिकिनी में Nora Fatehi का किलर अंदाज, पूल में मस्ती करती आईं नजर
ब्लैक स्ट्रैपलेस बिकिनी में Rubina Dilaik की पूल में मस्ती, फैंस बोले- पानी में आग लगा दी
शिल्पा ने आगे कहा- सभी लोग जीतने के हकदार हैं, सभी ने बहुत कुछ झेला है. लेकिन जो क्वालिटी में एक विनर में देखती हूं वो सारी क्वालिटीज मेरी बहन में हैं. वो स्ट्रॉन्ग है, डिग्नीफाइड है, उसका दिल बहुत बड़ा है और वो खुद भी बहुत खूबसूरत है, सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि दिल से भी. इस सपने को सिर्फ आप ही साकार कर रह सकते हैं.
शिल्पा ने हाथ जोड़कर दर्शकों से की अपील
शिल्पा ने कहा- मैं हाथ जोड़कर आप भी सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि अगर शमिता आपको पसंद आई हैं शो में तो प्लीज मेरी बहन को वोट करें. उन्होंने सचमें बहुत मेहनत की है और अब वो वक्त आ गया है कि वो इस ट्रॉफी को उठाएं और ये तभी संभव है, जब आप ये मैसेज अपनी फैमिली और दूसरों तक पहुंचाएं और शमिता के लिए वोट करें.
शिल्पा शेट्टी ने तो शमिता के लिए वोट मांग लिए हैं, अब देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस 15 की ट्रॉफी किसे हाथ लगती है.