सनी लियोन जल्द ही एक डियोड्रेंट के विज्ञापन में नजर आएंगी. इस 'एडिक्शन' डियोड्रेंट के एड को देख उनके फैन्स को भी एडिक्शन हो जाएगा.
Make sure you check out the behind the scenes of my new ad film https://t.co/FsKb8yYNCi
— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 19, 2014
इस एड में सनी अपने गीले बालों को झाड़ते हुए गोल्डन रंग के बिकिनी में समुद्र किनारे चलती है. फिर अपने पार्टनर के साथ रेत पर लेटती है. सनी ने अपना ये हॉट अंदाज अपने फैन्स के साथ भी शेयर किया.
सनी लियोन ने ट्विटर पर इस नए विज्ञापन के बारे में बताया साथ ही एक लिंक भी शेयर किया. इस वीडियो में सनी के फैन्स इस विज्ञापन की शूटिंग को भी देख पाएंगे. आपको बता दें कि सनी लियोन इससे पहले मैनफोर्स कंडोम का विज्ञापन भी कर चुकी हैं.
इस एड को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें...