सोशल मीडिया पर एक बार फिर कुछ नया वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स हैरान रह गए है. इस बार ये किसी बॉलीवुड फिल्म से जुड़ा नहीं है. बल्कि ये तो जी बांग्ला के एक सीरियल से जुड़ी बात है, जिससे लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. असल में बंगाली सीरियल कृष्णाकोली में एक बाथरूम स्क्रबर से मरीज की जान बचाते दिखाया गया है.
जी बांग्ला के सीरियल कृष्णाकोली के हाल ही ने दिखाई गए एपिसोड में एक सीन का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक डॉक्टर अपने मरीज को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक शॉक का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. मेडिकल की भाषा में कहें, तो डीफिब्रिलेशन (defibrillation) ट्रीटमेंट दे रहे हैं, ताकि मरीज के दिल की धड़कन सामान्य गति से धड़के और उसकी जान बच जाए. अब इस ट्रीटमेंट में जिस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है, उसे लेकर सीरियल की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. क्योंकि डॉक्टर के हाथ में जो उपकरण जैसा कुछ दिख रहा है, उसकी शक्ल पूरी तरह से बाथरूम स्क्रबर ब्रश से मिल रही है.
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स की नजरों से ये सीन बच नहीं पाया और हो गया जमकर वायरल. लोगों ने इसके मजे लेने भी शुरू कर दिए. एक ने लिखा, क्या ये कोई नया मेडिकल इंस्ट्रूमेंट है, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है? तो दूसरे ने लिखा, डॉक्टर शॉक देकर दिल साफ करते जाता है, ये आज पता चला है. एक यूजर तो क्रिएटिव थिंकिंग के अव्वल दर्जे पर पहुंच गए. उसने लिखा, मुझे लगता है कि डॉक्टर ने उससे (यानी स्क्रब से) मरीज के सीने के बाल को स्क्रब किया, ताकि वो कोमा से बाहर आ जाए. क्या जीनियस हैं.
ZEE Bangla TV serial🤣🤣🤣 pic.twitter.com/uuR5G55kLb
— R Bhaduri (@r_bhaduri) August 20, 2020
Budgetary constraints... pic.twitter.com/uPH5tFXjbr
— Mark | मार्क | مارک | (@marcferns) August 20, 2020
Doctor Shock dekar dil saf krte jata h, ye aaj pta chla...
— एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डोगा 🔫🚩 (@Doga_theBaap) August 21, 2020
@VBodgal is this some ‘Latest’ medical instrument which i am clueless about ?
— Riya (@hitherto_creer) August 21, 2020
बता दें कि कृष्णाकोली जी बांग्ला पर शाम 7 बजे आता है. इस सीरियल में तियाषा रॉय और नील भट्टाचार्य लीड रोल निभा रहे है. ये कहानी श्यामा नाम की लड़की पर आधारित है, जो अपने चेहरे के काले रंग को लेकर जिंदगी में बड़ी मुश्किलों का सामना करती है.