जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के शो 'बेपनाह' के सेट पर 6 जनवरी को आग लग गई. उस समय शो की शूटिंग चल रही थी. सेट पर करीब 150 लोग थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे. देर रात तक आग बुझा ली गई और सभी लोगों को बचा लिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनरेटर में स्पार्क होने से आग लगी. वहीं पर सीरियल 'हासिल' का भी सेट बना हुआ है. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
वहां मौजूद लोगों को बचा कर निकाल लिया गया है. सभी लोग सुरक्षित हैं. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर राहत और बचाव कार्य मे जुटे हैं. स्थिति नियंत्रण में है.
बेहद के सेट पर लगी आग, अर्जुन ने बचाई सांझ की जान
पिछले साल सितंबर में जेनिफर के शो 'बेहद' के सेट पर भी आग लग गई थी. आग में कुशाल टंडन और अनेरी वजानी फंस गए थे. उस समय कुशाल टंडन (अर्जुन) और जेनिफर विंगेट (माया) का वेडिंग सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था.
'बेहद' की ये एक्ट्रेस है बेहद बोल्ड, बिपाशा से भी खास कनेक्शन
पिछले साल फरवरी में भी बेहद के सेट पर आग लग गई थी. उस समय कुशाल का गला, पैर और जेनिफर की पीठ जल गई थी.