बेहद 2 फेम एक्टर शिविन नारंग के बिग बॉस 14 में जाने की अटकलें एक बार फिर तेज हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस बार शिविन नारंग का सलमान खान के शो में एंट्री लेना पक्का है. शिविन नारंग शो में अपना टशन दिखाएंगे.
बिग बॉस फैनक्लब पर ये जानकारी सामने आई है. जिसके मुताबिक, हैंडसम हंक शिविन नारंग बिग बॉस 14 के कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. मेकर्स ने पिछले साल भी शिविन नारंग को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन तब शिविन बेहद 2 में काम कर रहे थे. जिसके चलते शिविन ने सलमान खान के शो का ऑफर ठुकरा दिया था. लेकिन इस साल शिविन बिग बॉस में जाने के लिए बिल्कुल फ्री हैं.
शिविन को टीवी पर पिछली बार खतरों के खिलाड़ी 10 में देखा गया था. वे बेहद 2 में भी नजर आए थे. फिलहाल शिविन के पास कोई नया शो नहीं है. इसलिए भी एक्टर के बिग बॉस का हिस्सा बनने की अटकलों का बाजार गरम है. शिविन टीवी के जाने माने कलाकार हैं. उन्होंने सीरियल सुरवीन दुग्गल- टॉपर ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें पहचान सीरियल वीरा से मिली थी. इसके बाद वे इंटरनेट वाला लव और बेहद 2 में दिखे. जेनिफर संग शिविन को काफी पसंद किया गया.
सड़क 2 में इस एक्टर ने निभाया विलेन का किरदार, कहा- ‘बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा’
सलमान की फिल्म OTT पर हुई रिलीज तो बजेगी सीटियां तालियां? बोले- नसीरुद्दीन शाह
जेनिफर विंगेट ने रिजेक्ट किया बिग बॉस 14 का ऑफर
जहां एक ओर शिविन नारंग के बिग बॉस 14 करने की खबर है. वहीं उनकी को-स्टार जेनिफर विंगेट के सलमान खान के शो का ऑफर ठुकराने की चर्चा है. खबरों के मुताबिक, जेनिफर को शो के लिए अप्रोच किया गया था. शो का हिस्सा बनने के लिए जेनिफर को 3 करोड़ का ऑफर भी दिया गया था. लेकिन बावजूद इसके जेनिफर ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को करने से मना कर दिया.