scorecardresearch
 

Beyhadh 2: दर्शकों को नहीं भाया जेनिफर के शो का दूसरा सीजन, ये है पब्लिक रिएक्शन

जेनिफर की परफॉर्मेंस को लेकर ज्यादातर सोशल मीडिया रिएक्शन पॉजिटिव हैं लेकिन दर्शक फिल्म की स्टोरीलाइन को लेकर निराश हैं.

Advertisement
X
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट

Advertisement

साल 2016 में शुरू हुआ धारावाहिक 'बेहद' इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ कि मेकर्स अब इसका दूसरा सीजन लेकर आ गए हैं. काफी वक्त से इस धारावाहिक के प्रोमो वीडियो टीवी और इंटरनेट पर चलाए जा रहे थे और फाइनली इसका दूसरा सीजन 2 दिसंबर से शुरू हो गया है.

सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे इस धारावाहिक में एक बार फिर से जेनिफर विंगेट और शिविन नारंग अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. हालांकि शो पिछले सीजन जैसा जादू नहीं दिखा पा रहा है. जेनिफर की परफॉर्मेंस को लेकर ज्यादातर सोशल मीडिया रिएक्शन पॉजिटिव हैं लेकिन दर्शक फिल्म की स्टोरीलाइन को लेकर निराश हैं.

ट्विटर यूजर्स जहां जेनिफर के प्रभावी काम की तारीफ कर रहे है वहीं शो के इस सीजन को बोरिंग बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे जेनिफर बहुत पसंद है. लेकिन ऋषि का किरदार और उसकी एक्टिंग मुझे अच्छी नहीं लगी. ईमानदारी से कहूं तो शिविन बदतमीज किरदार निभाने के हिसाब से फिट नहीं हो रहा है. उसकी आंखों में वो गुस्सा नहीं है.. जो जैनी की आंखों में हमेशा दिखता है.'

Advertisement

View this post on Instagram

The Dark Night/Might Rises ! #MayaAgain #airingsoon on @sonytvofficial

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on

View this post on Instagram

#Repost @sonytvofficial with @get_repost ・・・ You have heard love stories over aeons. Now it's time to witness the story of hatred, one that will cross all limits because #MayaAgain will be back in action. #StayTuned #ComingSoon #Beyhadh2 @jenniferwinget1

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on

शो की कहानी

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अभी-अभी बेहद-2 देखा. जेनिफर की एक्टिंग कमाल की है. स्टोरी कमाल की नहीं लगी. मुझे अब नए एपिसोड को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है. पिछले सीजन में सभी किरदार दिलचस्प थे और अब लड़कों का किरदार एकदम पसंद नहीं आ रहा है.'

Advertisement
Advertisement