जेनिफर विंगेट और कुशाल टंडन के शो 'बेहद' को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. लेकिन जल्द यह शो ऑफ एयर होने वाला है.
हालांकि फैंस को इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस शो को एक जबरदस्त शो रिप्लेस करने वाला है.
खबर है कि अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति', 'बेहद' की जगह टेलिकास्ट होगा. 'केबीसी' की रजिस्ट्रेशन कुछ महीने पहले ही शुरू हो गई थी. बिग बी ने कुछ प्रोमोज भी रिलीज किए हैं.
14 साल में 25 ट्रांसफर झेल चुकीं है ये तहसीलदार, KBC में जीती थी 50 लाख रुपए
'बेहद' की टीम 22 अगस्त को अपना लास्ट एपिसोड शूट करेगी. उसके बाद अमिताभ बच्चन अपना शो लेकर आएंगे.
कुछ दिनों से खबरें चल रही थी कि 'बेहद' की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा का शो 'हासिल' आएगा, लेकिन ये खबरें महज अफवाह निकली. बता दें कि 'हासिल' से जायद खान अपनी टीवी की पारी की शुरुआत कर रहे हैं. जायद के साथ वत्सल सेठ और निकिता दत्ता भी इस शो में हैं.