scorecardresearch
 

बेहद के सेट पर लगी आग, अर्जुन ने बचाई सांझ की जान

सोनी टीवी के सीरियल 'बेहद' के सेट पर शादी का सीक्वेंस करते समय आग लग गई. इस आग में कुशाल टंडन और अनेरी वजानी फंस गए.

Advertisement
X
कुशाल टंडन, अनेरी वजानी
कुशाल टंडन, अनेरी वजानी

Advertisement

सोनी टीवी के सीरियल 'बेहद' के सेट पर शादी का सीक्वेंस करते समय आग लग गई. इस आग में कुशाल टंडन और अनेरी वजानी फंस गए.

बता दें कि फरवरी में भी सेट पर आग लग गई थी. उस समय कुशाल टंडन (अर्जुन) और जेनिफर विंगेट (माया) का वेडिंग सीक्वेंस फिल्माया जा रहा था.

'बेहद' की ये एक्ट्रेस है बेहद बोल्ड, बिपाशा से भी खास कनेक्शन

इस बार आग तब लगी जब अर्जुन और सांझ फेरे ले रहे थे. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुशाल ने अनेरी को गोद में उठाकर आग से बाहर निकाला. कुशाल ने बाद में मजाकिया अंदाज में कहा कि मैंने आग नहीं लगाई थी. इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई और कुछ समय बाद शूटिंग फिर से शुरू की गई.

हालांकि फरवरी में हुए हादसे में एक्टर्स इतने लकी नहीं थे. उस समय लगी आग में कुशाल का गला, पैर और जेनिफर की पीठ जल गई थी.

Advertisement
Advertisement