scorecardresearch
 

'भाबीजी घर पर हैं' ने पार किया एक और माइलस्टोन, पूरे किए 1400 एपिसोड

भाबीजी घर पर हैं की कहानी तो मजेदार है ही, लेकिन उसकी असली ताकत वो कलाकार हैं जिनकी शो में अपनी एक अलग पहचान है. सभी कैरेक्टर दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं और मनोरंजन के मामले में काफी आगे निकल गए हैं.

Advertisement
X
भीबीजी घर पर हैं कास्ट
भीबीजी घर पर हैं कास्ट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा तो दर्शकों के बीच खासा फेमस हो चुका है. लंबे समय से चल रहे इस कॉमेडी सीरियल ने सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. लंबे समय तक बिना किसी कॉम्टीशन के चलता आ रहा तारक मेहता को एक सीरियल ने कम समय में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर सीधी चुनौती दी है. हम बात कर रहे हैं एंड टीवी के सीरियल भाबीजी घर पर हैं की.

Advertisement

भाबीजी घर पर हैं 1400 एपिसोड

भाबीजी घर पर हैं की कहानी तो मजेदार है ही, लेकिन उसकी असली ताकत वो कलाकार हैं जिनकी शो में अपनी एक अलग पहचान  है. सभी कैरेक्टर दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं और मनोरंजन के मामले में काफी आगे निकल गए हैं. सीरियल को इतनी लोकप्रियता मिली है कि इसने अब अपने 1400 एपिसोड भी पूरे कर लिए हैं. जी हां, एक कॉमेडी सीरियल के तौर पर भाबीजी घर पर हैं ने ये बेहतरीन माइलस्टोन पार कर लिया है. कहने को तारक मेहता अभी इस रेस में आगे हैं, लेकिन भाबीजी भी अब कड़ी टक्कर देने लगा है.

सेट पर दिखा जश्न का माहौल

सीरियल ने क्योंकि अपने 1400 एपिसोड पूरे किए हैं, तो सेट पर जश्न का माहौल भी देखने को मिला है. इस समय सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां पर केक कटिंग हो रही है, जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर शो की निर्माता Binaiferr Kohli ने खुशी जाहिर की थी. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि वे तो 50 हजार एपिसोड बनाना चाहती हैं. इस खास उपलब्धि पर निर्माता ने पूरी टीम को बधाई दी थी. उनके मुताबिक शो बनाने में काफी चुनातियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन अब वे इस मुकाम को हासिल कर उत्साहित हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Today Bhabiji Ghar Par Hain Completed 1400 Episodes Milestone 🤗. It's such a big achievement for the whole team & Also For all of us. So, Keep loving & Supporting our team BGPH. Once Again Congratulations to the all team🙏 Use Hashtag #bgph1400 & Share your Edits🤗👍. @yogesh.tripathi78 @iaasifsheikhofficial @saumyas_world_ @rohitashvgour @shubhangiaofficial @deepeshbhan @vaibhav.mathur.teeka @saleem_zaidi @saanandverma Follow us for best updates @fcbgph #bgph1400 #bhabijigharparhain #hotbollywood #bgph #bollywoodnews #bollywoodworld #bollywoodking #bollywoodfashion #bollywoodsong #bollywoodvideos #bollywoodlovesong #bollywoodmasala #bollywoodvideo #hollywoodwedding #bollywoodqueen #bollywoodlovers #bollywoodbeauty #bolywoodmovies #bollywoodcelebrities #bollywoodflashback #bollywoodstar #bollywoodmusic #bollywooddance #bollywoodfilm #bollywoodactors #bollywoodactress #bollywoodhottie #bollywoodnight #bollywoodcinema #salmankhanfansclub

A post shared by BGPH Fan Association (@fcbgph) on

देखें: आजतक LIVE TV

शो की कास्ट की बात करें तो आसिफ शेख, रोहिताश गौर, राकेश बेदी, शुभांगी अत्रे, सौम्या टंडन ने सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. इन किरदारों की बदौलत शो में हमेशा एक नयापन महसूस होता है और हर एपिसोड काफी एंटरटेनिंग साबित होता है.

Advertisement
Advertisement