scorecardresearch
 

'भाबी जी की...' की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने गुपचुप रचाई शादी

सीरियल  'भाबी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने रचाई शादी, लेकिन क्यों छिपा रही हैं मीडिया से?

Advertisement
X
सौम्या टंडन
सौम्या टंडन

Advertisement

सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने शादी कर ली है. लोगों और मीडिया के कैमरों की नजरों से छुपाकर मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देवेन्द्र सिंह के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली. खबरें हैं कि पिछले 10 साल से दोनों रिलेशन में हैं और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

बिग बॉस 10: प्रियंका जग्गा घर से बाहर, पहुंची सीक्रेट रुम

बॉम्बे टाइम्स की खबर के मुताबिक ये खबर तब सामने आई जब एक दैनिक अखबार ने उनसे शादी की पुष्टि करने पहुंचा. सौम्या ने कहा की 'मैं इस बारे में कोई कमेंट नहीं करना चाहती.'

सौम्‍या ने आगे कहा,' मैं अपनी निजी जिदंगी में क्‍या करती हूं इस बारे में लोगों को जानने की जरूरत नहीं है. मेरी जिंदगी आपके सवाल-जवाब का हिस्‍सा नहीं है. एक बार भी निजी जिदंगी के बारे में बात कर ली तो लोग और सवाल करेंगे. दुनिया हर मिनट की डिटेल जानना चाहती है. मैं अपनी निजी बातों को लोगों के बीच नहीं ले जाना चाहती.'

Advertisement

कर्लस के शो उतरन की 'इच्छा' के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, फेसबुक पर शेयर किया

सूत्रों का कहना है की सौम्या टंडन और सौरभ देवेन्द्र सिंह तब से दोस्त हैं जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम भी नहीं रखा था. सौम्या को एंक्टिग के लिए सौरभ ने ही प्रेरित किया था.

Advertisement
Advertisement