सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' में संजना मैडम बनकर सभी का दिल जीतने वाली नेहा पेंडसे अब अनीता भाभी बनकर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. नेहा पेंडसे एंड टीवी के सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में गोरी मैम यानी की अनीता भाभी के किरदार में नज़र आने वाली हैं. अनीता भाभी के किरदार में ढलने की नेहा पेंडसे ने पूरी तैयारी भी कर ली है.
नेहा को पसंद भाबीजी घर पर हैं
आजतक के साथ ख़ास बातचीत में नेहा पेंडसे ने कहा, "मैं सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की बहुत बड़ी फैन हूं और इसका हिस्सा बनकर बहुत ख़ुशी भी है. एक तो ये शो अपने आपमें आइकॉनिक है और दूसरा ये कि इन्हीं प्रोड्यूसर का मैंने एक और शो किया हुआ है जिसका नाम था 'मे आई कम इन मैडम'. उस वक़्त भी मैं ये शो देखा करती थी. प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर सभी जान पहचान के हैं. एक्टर्स भी काफी हद तक जान पहचान के हैं.
वे आगे कहती हैं- मैं डायरेक्टर शशांक बली और राइटर मनोज के काम की बहुत बड़ी फैन हूं. ऐसे टाइप की कॉमेडी और ऐसे टाइप की लिखावट हमारे इंडस्ट्री में इस वक़्त बहुत काम लोग कर रहे हैं और मैं अच्छे काम को फॉलो करने वाली आर्टिस्ट हूं तो, भले ही वो मेरे जान पहचान में हो या ना हों, ये काम अच्छा है इसलिए इस शो को मैं काफी समय से देखती आ रही हूं."
साथ ही नेहा पेंडसे ने ये भी कहा, "मुझे लगता है अनीता भाभी के किरदार को और मज़ेदार कर सकते हैं, इसीलिए मैं भी थोड़ी सी ग्रैविटेट हुई गोरी मैम की तरफ. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है की गोरी मैम के कैरेक्टर को और मज़ेदार किया जा सकता है. मैं जैसा सोच रही हूं वैसा मैं कर पाउंगी या नहीं कर पाउंगी, ये तो वक़्त ही बताएगा. लेकिन मुझे लगता है की पोटेंशियल उस कैरेक्टर में और ज़्यादा है.''
गोरी मैम के रोल में अलग तड़का
इस सीरियल में अनीता भाभी के किरदार में पहले सौम्या टंडन नज़र आती थीं. उन्होंने जुलाई 2020 में इस सीरियल को अलविदा कह दिया था. तब से ही सीरियल की कहानी में अनीता भाभी का किरदार नज़र नहीं आया है. कहानी में दिखाया जा रहा है की अनीता भाभी अपने मायके गई हुईं हैं. क्या मायके से लौटकर आने वाली अनीता भाभी नए अंदाज़ में नज़र आएंगी.
इस सवाल पर नेहा पेंडसे ने कहा, "नहीं-नहीं कोई अलग अंदाज़ नहीं होगा. कलाकार बदला है किरदार नहीं. अनीता भाभी के कैरेक्टर के जो दायरे थे वही दायरे रहेंगे. मैं गोरी मैम के उसी अंदाज़ में दिखूंगी, बस ये है कि मैं उसमें अलग तड़का लगाने की कोशिश करुंगी और उम्मीद करुंगी की लोग उसे पसंद करें.
कितना मुश्किल है किरदार?
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किसी किरदार को रिप्लेस करने में एक कलाकार को क्यों डर लगता है. उन्होंने कहा, "डर तो है ही और ये डर हर कलाकार को होता है. हम बहुत मेहनत करते हैं और पूरी कोशिश करते हैं कि दर्शक हमें स्वीकार कर लें. मैं भी बहुत कोशिश करने वाली हूं और कम्पेरिज़न होने वाले हैं ये मानसिकता पहले ही मैंने अपने दिमाग में रखी हुई है. इसके लिए मैंने अपने आपको पूरी तरह तैयार कर लिया है कि मुझे भी कम्पेयर करेंगे. मुझे पता है की एक किरदार में पुराने आर्टिस्ट को भूलकर नए आर्टिस्ट को स्वीकारने में समय लगेगा. मैं अपना काम पूरी शिद्दत से करुंगी और बाकी चीज़ों को मैंने वक़्त पर छोड़ दिया है. आप कितने सहजता से उस किरदार को अपना बनाते हो, उसमें में ही उसकी जीत या हार तय होती है. सहजता बहुत ज़रूरी है और हमारी ऑडियंस बहुत स्मार्ट है, वो पल में समझ जाती है कि आप कितना मेहनत कर रहे हो."
जीत पाएंगी दर्शकों का दिल?
साथ ही नेहा ने ये भी कहा, "यहां एक और बात मेरे फेवर में ये है की जैसा की सीरियल में दिखाया गया है कि अनीता भाभी का किरदार जो सौम्या टंडन निभाती थीं वो काफी समय से मायके गई हुई हैं. काफी समय से इस शो से वो अलग रही हैं. तो इसलिए शायद मेरा आ पाना आसान हो जाएगा. जब आप ओवर नाइट किसी कलाकार को बदल देते हो तो उसको अपनाना ज़्यादा मुश्किल हो जाता है. लेकिन यहां पर मुझे लगता है कि वो एक ग्रेजुअल एग्जिट हुआ है उनका (सौम्या टंडन) और मेरी ग्रेजुअल एंट्री होने वाली है. तो मुझे लगता है की दर्शकों का दिल जीतना मेरे लिए थोड़ा सा आसान होगा."