सुपरहिट शो भाभीजी घर पर हैं से लाइमलाइट में आए रोहिताश गौड़ यानि तिवारी जी ने अपनी बेटी गिति के एक्टिंग करियर को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि वे बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि उनकी बेटी टीवी शोज में काम करें. चलिए जानते हैं क्या है इसकी वजह.
क्यों बेटी को टीवी शोज से दूर रखना चाहते हैं रोहिताश?
एक इंटरव्यू में रोहिताश गौड़ ने कहा- मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी कंटेंट ओरिएंटेड सिनेमा को एक्सपीरियंस करें. क्योंकि टीवी में आपको कम स्कोप मिलता है. मैं चाहता हूं कि वो फिल्मों और वेब सीरीज में काम करें. मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अभी टीवी करे. मुझे लगता है कि टीवी यंग एक्टर्स के लिए काफी रिपिटेटिव है. यहां कुछ नया करने का स्कोप भी काफी कम है. मैं पिछले 16 साल से टीवी कर रहा हूं तो मुझे इसके प्रोसेस के बारे में पता है. मैं चाहता हूं वो डेली शोप ना करे.
बिकिनी में देखें अहाना कुमरा का ग्लैमरस लुक, वायरल तस्वीरें
जब एक्टर से पूछा गया कि वे बेटी गिति को क्या टिप्स देते हैं, जवाब में एक्टर ने कहा- गिति को डांस करना बेहद पसंद है. अब एक्टिंग में भी उसकी रुचि बढ़ गई है. मैं एक्टिंग को लेकर अपना ज्ञान उसे देता रहता हूं. एक चीज जो मैंने सीखी है वो ये कि कैरेक्टर पर फोकस करो ये बात मैं उसे सिखाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि गिति स्मार्ट एक्टर बने. मैं गिति को थियेटर ट्रेनिंग नहीं देता क्योंकि ऐसा करने से उसकी स्पोंटेनिटी खत्म हो सकती है जो कि आज की जनरेशन में पहले से मौजूद है.
दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर साक्षी तंवर तक, ऑनस्क्रीन बहुओं ने जब होस्ट किए क्राइम टीवी शोज
रोहिताश गौड़ के उनकी बेटी संग कई सारे डांस वीडियो वायरल हैं. एक्टर अपनी दोनों बेटियों संग डांस करते हैं. इन डांसिंग वीडियो में दोनों बेटियों संग झूमते तिवारी का अंदाज देखने लायक होता है. वीडियोज में पिता-बेटी का बॉन्ड साफ नजर आता है. एक्टर ने ये भी बताया कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी उनकी बेटी गिति से काफी इंप्रेस हैं.