scorecardresearch
 

Deepesh Bhan के निधन से सदमे में 'भाबीजी घर पर हैं' के 'टिल्लू', 'मलखान' संग वीडियो शेयर कर बोले- यकीन नहीं हो रहा...

'भाबीजी घर पर हैं' सीरियल में दीपेश भान ने कई स्टार्स संग स्क्रीन शेयर किया है. हर कोई उनके साथ अपनी खूबसूरत यादें फैंस संग साझा कर रहा है. अब शो में टिल्लू का किरदार निभाने वाले सलीम जैदी ने दीपेश संग अपना एक खास डांसिंग वीडियो शेयर करके एक्टर को याद किया है.

Advertisement
X
सलीम जैदी और दीपेश भान
सलीम जैदी और दीपेश भान

मल्टी टैलेंटेड एक्टर दीपेश भान को गुजरे हुए तीन दिन बीत चुके हैं. लेकिन अभी भी उनके चाहने वालों की आंखें नम हैं. ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में मलखान सिंह की भूमिका निभाकर दीपेश लोगों के दिलों में बस चुके थे. शो की पूरी कास्ट दीपेश के निधन से सदमे में है. अब शो में दीपेश संग काम करने वाले सलीम जैदी उर्फ 'टिल्लू' ने दीपेश को याद किया है. 

Advertisement

सलीम जैदी ने दीपेश को किया याद

‘भाबीजी घर पर हैं’ सीरियल में दीपेश भान ने कई स्टार्स संग स्क्रीन शेयर किया है. हर कोई उनके साथ अपनी खूबसूरत यादें साझा कर रहा है. अब शो में टिल्लू का किरदार निभाने वाले सलीम जैदी ने दीपेश संग अपना एक खास डांसिंग वीडियो शेयर करके एक्टर को याद किया है. वीडियो में दीपेश भान मस्ती में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सलीम जैदी भी डांस में दीपेश का साथ देते दिख रहे हैं. एक दूसरे संग दोनों की दोस्ती और बॉन्ड देखने लायक है. 

 

दीपेश को याद कर नम हुईं सलीम जैदी की आंखें

सलीम जैदी ने दीपेश भान का डांसिंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बहुत अच्छे डांसर, बहुत अच्छे सिंगर और एक्टर तो थे ही लाजवाब. अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. इसके साथ सलीम जैदी ने रोने वाली इमोजी भी बनाई है. सलीम के कैप्शन से ही साफ जाहिर है कि दीपेश भान के निधन से उन्हें कितना दुख पहुंचा है. 

Advertisement

इससे पहले भी सलीम जैदी ने दीपेश भान संग एक वीडियो शेयर करके उन्हें याद किया था. दीपेश भान के निधन ने वाकई में उनके चाहने वालों को तोड़ दिया है. इतनी कम उम्र में दीपेश भान के यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह देने से लोग अभी भी शोक में हैं. दीपेश अपने पीछे अपनी पत्नी और नन्हे से बेटे को छोड़ गए हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार को हिम्मत और हौसला मिले. 

 

 

Advertisement
Advertisement