scorecardresearch
 

बाकी टीम के साथ रोहिताश अमेरिका में इवेंट अटेंड नहीं कर पाएंगे, नहीं मिला अमेरिका का वीजा

'भाबी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी यानी कि रोहिताश गौड़ को अमेरिका का वीजा नहीं मिल पाया है. शो की पूरी टीम को अमेरिका एक इवेंट अटेंड करने जाना है. टीम के बाकी सदस्यों को तो वीजा मिल गया लेकिन रोहिताश के वीजा को रिजेक्ट कर दिया गया है.

Advertisement
X
रोहिताश गौड़ अपने को-स्टार्स के साथ
रोहिताश गौड़ अपने को-स्टार्स के साथ

Advertisement

टीवी के पॉपुलर शो 'भाबी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी यानी कि रोहिताश गौड़ आजकल काफी दुखी हैं और उनका दुखी होना भी वाजिब है. दरअसल 'भाभी जी घर पर हैं' की पूरी टीम अमेरिका के ट्रिप पर जा रही है लेकिन रोहिताश के वीजा को रिजेक्ट कर दिया गया है.

हालांकि रोहिताश इस बात से भी हैरान हैं कि पूरी टीम को वीजा मिल गया है, बस उनके वीजा को ही रिजेक्ट किया गया है.

रोहिताश ने एक अखबार से कहा, 'पूरी टीम 21 अगस्त को न्यूयॉर्क-इंडिया परेड अटेंड कर रही है. मेरा वीजा रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उन्हें लगा मैं किसी प्रोफेशनल कॉन्ट्रेक्ट के लिए वहां जा रहा हूं. हमने फिर से वीजा के लिए अप्लाई किया है लेकिन औपचारिकताओं को पूरा करने में काफी समय लग जाएगा और तब तक वह इवेंट भी खत्म हो जाएगा.'

Advertisement


Advertisement
Advertisement