जल्द ही टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 शुरू होने वाला है. इस शो के लगभग सभी कंटेस्टेंट फाइनल हो चुके हैं. इस बार शो में एक्स अंगूरी भाभी के जलवे एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेंगे. लेकिन खबर ये नहीं बल्कि शिल्पा शिंदे इस शो में जो फीस ले रही हैं उस बारे में है.
बता दें कि शिल्पा इस शो के लिए फाइनल हो गई हैं और उनकी फीस डिमांड को भी मेकर्स ने मान लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शिल्पा एक एपिसोड के 4 लाख रुपये फीस ले रही हैं. अभी तक सिर्फ शिल्पा की ही फीस का खुलासा हुआ है.
पुरानी अंगूरी भाभी के बाद शोषण का एक और आरोप, फंसे 'भाबी जी..' के प्रोड्यूसर
शिल्पा शिंदे पिछले साल प्रोड्यूसर के साथ विवाद को लेकर खबरों में आई थीं. टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. शिल्पा की फैंन फॉलोइिंग काफी अच्छी हैं. दर्शकों के बीच वो काफी फेमस टीवी चेहरा हैं. शायद इसी वजह से उन्हें बिग बॉस का हिस्सा बनने का मौका मिला है.
पढ़ें: शिल्पा शिंदे की प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज कराई गई पूरी FIR
आ रही खबरों के मुताबिक शो इसी साल सितंबर से शुरू हो सकता है. शो को इस साल भी एक्टर सलमान खान ही होसट करने वाले हैं.
शिल्पा के आरोपों पर बोलीं प्रोड्यूसर, 'उसे और पब्लिसिटी नहीं देंगे'