scorecardresearch
 

भाबीजी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे ने बताया, 'गोरी मैम' सौम्या संग नहीं रही खास बॉन्डिंग

शिल्पा ने कहा, "शो पर मेरी मेरे को-स्टार्स के साथ भी बॉन्डिंग नहीं रही, हालांकि आसिफ शेख के साथ मेरी खूब जमती थी."

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने टीवी शो भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था. इसे शिल्पा द्वारा अब तक सबसे अच्छी तरह निभाए गए किरदारों में गिना जाता है. हालांकि उन्होंने साल 2016 में ये शो छोड़ दिया था. हाल ही में इसी शो में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने भी ये शो छोड़ दिया.

Advertisement

इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि शो पर आसिफ शेख के अलावा उनकी किसी से भी बॉन्डिंग नहीं बनी थी. सौम्या के शो छोड़ने के फैसले के बारे में शिल्पा ने कहा कि जब कोई एक्टर किसी शो को छोड़ने का फैसला करता है तो वो इसमें बहुत सारी चीजें देख रहा होता है. उन्होंने कहा, "मेरी सौम्या के साथ कभी नजदीकी बॉन्डिंग नहीं रही."

शिल्पा ने कहा, "शो पर मेरी मेरे को-स्टार्स के साथ भी बॉन्डिंग नहीं रही, हालांकि आसिफ शेख के साथ मेरी खूब जमती थी. मैं उनके काफी क्लोज थी और उनकी-मेरी अच्छी बॉन्डिंग बनती थी. हालांकि अब मैं उनके साथ टच में नहीं हूं. मालूम हो कि शिल्पा सुनील ग्रोवर के शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान से वापसी करने जा रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Creating Sunshine moments inside four walls. #quarintinepositivity

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

Advertisement

सुशांत केस: क्यों एंबुलेंस का ड्राइवर संदीप सिंह को कर रहा था कॉल? मैनेजर ने बताया

रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर बोलीं सुशांत की बहन- CBI को तुरंत लेना चाहिए एक्शन

लॉकडाउन से नहीं पड़ा कोई खास फर्क

उन्होंने बताया कि वह पिछले दो साल से घर पर नहीं रह रही हैं इसलिए लॉकडाउन से उन्हें खास फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा, "काम से छुट्टी मिलने पर मुझे तो बहुत खुशी महसूस हो रही थी." बता दें कि शिल्पा शिंदे रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी काफी चर्चा में रही थीं. वह इस शो के 12वें सीजन की विजेता रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement