scorecardresearch
 

Bhabiji Ghar Par Hai में अपने रोल से खुश नहीं Nehha Pendse, मेकर्स संग विवाद की वजह से छोड़ रहीं शो?

खबरें हैं कि पिया अलबेला की एक्ट्रेस शीन दास और स्त्री में नजर आईं फ्लोरा सैनी, दोनों में से किसी एक को अनीता भाभी के रोल में कास्ट किया जाएगा.  नेहा पेंडसे और मेकर्स के बीच के विवाद को लेकर अभी तक दोनों की ही तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. शो में भाभियों को लेकर हमेशा से पंगा रहा है. इससे पहले शिल्पा शिंदे के साथ भी मेकर्स का विवाद हुआ था.

Advertisement
X
नेहा पेंडसे
नेहा पेंडसे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा पेंडसे से पहले शिल्पा शिंदे संग हुआ था विवाद
  • भाभीजी घर पर हैं! छोड़ने वाली हैं नेहा पेंडसे

टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे और उनका शो 'भाभीजी घर पर हैं' चर्चा में बना हुआ है. खबरें हैं नेहा जल्द शो छोड़ने वाली हैं. बताया गया है कि उनका 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है. नेहा को शूटिंग प्लेस पर जाने के लिए काफी ट्रैवल करना पड़ता है इसलिए वो अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं. इस बीच नेहा के शो छोड़ने को लेकर दूसरी वजह भी सामने आ रही है.

Advertisement

नेहा पेंडसे का मेकर्स संग हुआ विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा पेंडसे शो में अपने रोल को लेकर खुश नहीं थीं. जिस तरह से उनके किरदार को दिखाया जा रहा था. उससे वो अपसेट थीं. नेहा की इस बात को लेकर मेकर्स से भी बातचीत हुई. सूत्र का कहना है- शो में जिस तरह से नेहा का किरदार जा रहा था  इसे लेकर एक्ट्रेस परेशान थीं. मेकर्स ने नेहा के साथ अनीता भाभी के किरदार को बनाने में कोई कोशिश नहीं की थी. उनके किरदार को लेकर शुरुआत में थोड़ा सा बताने के बाद पूरे शो की डेवलपमेंट में उन्हें नहीं जोड़ा गया.

Ranveer Singh पर चढ़ा गहराइयां फीवर, Deepika Padukone संग कार में हुए 'बेकाबू', Video
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

नेहा के रवैये से परेशान हुए मेकर्स!
''मेकर्स की तरफ से भी एक्ट्रेस को सपोर्ट नहीं मिला. इसके बाद नेहा ने सेट पर सहयोग करना बंद कर दिया. उन्होंने को-स्टार्स संग डांस और उस तरह के सीन्स करने से मना कर दिया था. इसके पीछे की वजह तो वही जानती होंगी. नेहा का ये बिहेवियर मेकर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्हें महसूस हुआ इससे अनीता के रोल को इफेक्ट होगा. नेहा के फैसलों का खामियाजा शो को भुगतना पड़ेगा.''

Advertisement

फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप में Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वायरल हुईं फोटोज
 

इन सभी विवादों के चलते नेहा को अब शो से रिप्लेस किया जा रहा है. खबरें हैं कि पिया अलबेला की एक्ट्रेस शीन दास और स्त्री में नजर आईं फ्लोरा सैनी, दोनों में से किसी एक को अनीता भाभी के रोल में कास्ट किया जाएगा.  नेहा पेंडसे और मेकर्स के बीच के विवाद को लेकर अभी तक दोनों की ही तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. शो में भाभियों को लेकर हमेशा से पंगा रहा है. इससे पहले शिल्पा शिंदे के साथ भी मेकर्स का विवाद हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement