scorecardresearch
 

Bhabiji Ghar Par Hai: नई अनीता भाभी की हुई शो में ग्रैंड एंट्री, स्माइल से उड़े तिवारी जी के होश!

विदिशा श्रीवास्तव, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में फिल्म और टीवी शोज करने के लिए जानी जाती हैं. शो के मेकर्स ने विदिशा को नई अनीता भाभी का रोल दिया है.

Advertisement
X
भाबीजी घर पर है
भाबीजी घर पर है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेकर्स ने शेयर किया नया प्रोमो
  • नई अनीता भाभी को देख उड़े तिवारी जी के होश
  • पिंक साड़ी में किया 'घायल'

दर्शकों, अपनी नई अनीता भाभी को देखने के लिए तैयार हो जाइए. कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर है' में अनीता भाभी अपने लुक्स और स्माइल से आप सभी के होश उड़ाने के लिए आ रही हैं. पॉपुलर एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव इस रोल को निभाने वाली हैं. पुरानी अनीता भाभी उर्फ नेहा पेंडसे को इन्होंने रिप्लेस कर दिया है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें तिवारी जी के नई अनीता भाभी को देख होश उड़ते नजर आ रहे हैं. स्माइल पर इस तरह वह फिदा हो जाते हैं कि हवा में उड़कर वह पीछे मौजूद लोगों की गोद में जा गिरते हैं. 

Advertisement

विदिशा हैं रोल को लेकर एक्साइटेड
विदिशा श्रीवास्तव, हिंदी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में फिल्म और टीवी शोज करने के लिए जानी जाती हैं. शो के मेकर्स ने विदिशा को नई अनीता भाभी का रोल दिया है. भारत में अनीता भाभी के कई चाहने वाले हैं. अब देखना यह होगा कि वह अपनी इस नई अनीता भाभी को स्क्रीन पर देखनो कितना पसंद करते हैं. शो में इस आइकॉनिक किरदार को निभाने को लेकर विदिशा ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि मैं इस शो को रोज देखती हूं, नहीं पता था कि मैं एक दिन इसमें अनीता भाभी बनकर दर्शकों को मनोरंजन करती नजर आऊंगी. 

विदिशा ने कहा, "मेरे लिए यह काफी शानदार मोमेंट है. इस बड़ी जिम्मेदारी को लेते हुए मैं टैलेंटेड एक्टर्स जैसे आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और रोहिताश्व गौर संग काम करने वाली हूं. संजय और बिनाइफर कोहली का मैं शुक्र गुजार करती हूं कि उन्होंने मेरे अंदर काबीलियत देखी और मुझे यह रोल ऑफर किया. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं. मेरे सभी दोस्त, खासकर परिवार वाले बहुत खुश हैं, यह जानकर कि मैं नई अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली हूं."

Advertisement

Bhabiji Ghar Par Hai को मिली नई अनीता भाभी, 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने मारी बाजी

मेकर्स ने जो नई अनीता भाभी की ग्रैंड एंट्री का वीडियो शेयर किया है, वह काफी प्रॉमिसिंग नजर आ रहा है. चेहरे पर मुस्कुराहट और पिंक साड़ी में ग्लैमरस अंदाज देख तिवारी जी के तो होश ही उड़ जाते हैं. दर्शक भी अपनी नई अनीता भाभी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि विदिशा से पहले सौम्या टंडन ने यह किरदार पांच साल निभाया. इसके बाद नेहा पेंडसे ने यह किरदार एक साल अदा किया. अब देखना होगा कि विदिशा दर्शकों पर अपना जादू करने में कितनी कामयाब होती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement