scorecardresearch
 

'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर आसिफ शेख सेट पर हुए बेहोश, व्हीलचेयर पर लाया गया मुंबई

60 साल के आसिफ शेख देहरादून में शूटिंग कर रहे थे. तभी अचानक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान वो बेहोश हो कर सेट पर गिर गए थे. उसके बाद उन्हें वहीं देहरादून में ही पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां, शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद उन्हें मुंबई लाया गया.

Advertisement
X
एक्टर आसिफ शेख
एक्टर आसिफ शेख

जी टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ शो के राइटर मनोज संतोषी का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. तो दूसरी तरफ शो के में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख की तबीयत शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें पास में ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अब उनके हेल्थ को लेकर अपडेट आया है. एक्टर ने खुद बताया है कि आखिर उनके साथ क्या हुआ था.

Advertisement

व्हीलचेयर पर लाया गया मुंबई

एक्टर आसिफ कहते हैं, मुझे शूटिंग के दौरान अचानक पैर सुन्न हो गए और उसके बाद साइटिका पेन ने मुझे परेशान कर दिया. उसके बाद वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया. अभी मैं मुंबई में ही हूं और मुझे पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है. मैं 18 तारीख को मुंबई पहुंचा था और तब से आराम कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मुझे एक हफ्ते और आराम करने की जरूरत है और उसके बाद मैं बहुत जल्द शूटिंग पर वापस आ जाऊंगा.

फाइट सीन की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए थे

60 साल के आसिफ शेख देहरादून में शूटिंग कर रहे थे. तभी अचानक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान वो बेहोश होकर सेट पर गिर गए थे. उसके बाद उन्हें वहीं देहरादून में ही पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां, शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद उन्हें मुंबई लाया गया.

Advertisement

कर चुके है कई फिल्मों में काम

टीवी एक्टर आसिफ शेख काफी लंबे समय से टीवी में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भारत के पहले सोप ओपेरा, हम लोग से की थी. वो कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुक हैं, जिनमें हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1, करण-अर्जुन, एक फूल तीन कांटे और शादी करके फंस गया जैसी फिल्में शामिल हैं. इन दिनों वो टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' का हिस्सा हैं. इस शो में उनके अलावा रोहिताशा गौड़, शुभांगी अत्रे और विदिशा श्रीवास्तव लीड रोल में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement