scorecardresearch
 

क्या शिल्पा शिंदे के बाद नई 'भाबीजी' भी कहेंगी शो को अलविदा?

&टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं!' के मेकर्स नई भाबीजी की तलाश में हैं. शिल्पा शिंदे के बाद शुभांगी अत्रे ने भी शो छोड़ने का मन बना लिया है. जानें क्या है इसके पीछे की वजह...

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे
शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे

Advertisement

&टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं!' के फैंस को फिर से नई भाबीजी के दीदार हो सकते हैं. खबर है कि इन दिनों भाबीजी बनकर दर्शकों को गुदगुदा रही शुभांगी अत्रे शो छोड़ सकती हैं.

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स अब नई भाबीजी की तलाश में हैं. शिल्पा शिंदे के बाद शुभांगी अत्रे ने भी शो छोड़ने का मन बना लिया है. हालांकि पहले की तरह इस बार मेकर्स और एक्ट्रेस के बीच कोई विवाद नहीं हुआ है. बल्कि रिपोर्ट्स का कहना है कि शुभांगी ने राजनीति में आने का फैसला किया है जिसकी वजह से वह शो छोड़ना चाहती हैं.

सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' से बाहर होने पर शिल्पा शिंदे ने किया खुलासा

बता दें, ऐसी अफवाहें हाल ही में शुभांगी के पॉलिटिकल इवेंट में शामिल होने के बाद से आ रही हैं. जहां पर उनसे राजनीति में आने का सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा, मैं पॉलिटिक्स में आने को लेकर कंफ्यूज हूं. लेकिन मुझे लगता है हमारे जैसे युवाओं के लिए यह एक अच्छा मौका है. बदलाव के लिए इन दिनों युवा राजनीति में आने लगे हैं क्योंकि कुछ भी असंभव नहीं है.

Advertisement

फिलहाल शुभांगी राजनीति में आने को लेकर स्पष्ट तो नहीं हैं. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं अगर एक्ट्रेस को मौका मिला तो वह जरूर इस अवसर को भुनाना चाहेंगी. इसलिए अगर फैंस को टीवी पर नई भाबीजी दिखे तो उन्हें अचंभित नहीं होना चाहिए.

शिल्पा के नाम पर MMS वायरल, 'भाबी जी' के मेकर्स पर आरोप!

बताते चलें कि 'भाबीजी घर पर हैं!' शो में पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे अंगूरी भाबी का रोल करती थीं. लेकिन मेकर्स और उनके बीच में विवाद के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था. शिल्पा के शो छोड़ने को लेकर कई तरह की कहानियां सामने आईं. टीआरपी लिस्ट में टॉप पर काबिज इस शो के लिए उस वक्त नई भाबीजी की तलाश करना आसान नहीं था.

BIGG BOSS: घर में टॉवल पहन कर घूमीं अर्शी, हितेन हुए हैरान

मेकर्स ने शिल्पा शिंदे के रोल के लिए शुभांगी अत्रे को चुना. शुभांगी ने बड़ी ही आसानी से अंगूरी भाबी के करेक्टर को पकड़ा. उन्होंने अपने रोल के साथ न्याय किया. इसी के साथ वह जल्द ही शो के रंग में ढल गईं और फैंस ने उन्हें अंगूरी भाबी के रूप में स्वीकारा.

Advertisement
Advertisement