scorecardresearch
 

'भाबीजी' फेम सौम्या टंडन ने फेक आईडी बनाकर ली कोविड वैक्सीन? एक्ट्रेस ने दी सफाई

सीरियल भाबीजी घर पर हैं की अनिता भाभी उर्फ एक्ट्रेस सौम्या टंडन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एसेंशियल वर्कर के तौर पर अपनी वैक्सीन का शॉट लिया है. बताया गया कि सौम्या ने महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक सेंटर में गैर-कानूनी रूप से फेक आईडी बनाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. हालांकि जब इस खबर के बारे में सौम्या टंडन को पता चला तो उन्होंने खबर को झूठा बताया.

Advertisement
X
सौम्या टंडन
सौम्या टंडन

देशभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. हालांकि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना और स्लॉट पाना कई के लिए मुश्किल का सबब बना हुआ है. ऐसे में कई लोगों के धोखधड़ी करके वैक्सीन लेने के मामले भी देखने को मिल रहे हैं. अब ऐसी ही खबर एक्ट्रेस सौम्या टंडन को लेकर आई है.

Advertisement

फेक आईडी बनाकर सौम्या ने ली वैक्सीन?

सीरियल भाबीजी घर पर हैं की अनिता भाभी उर्फ एक्ट्रेस सौम्या टंडन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एसेंशियल वर्कर के तौर पर अपनी वैक्सीन का शॉट लिया है. बताया गया कि सौम्या ने महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक सेंटर में गैर-कानूनी रूप से फेक आईडी बनाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. हालांकि जब इस खबर के बारे में सौम्या टंडन को पता चला तो उन्होंने खबर को झूठा बताया.

The Family Man 2 Review: फर्ज के बीच फंसा 'श्रीकांत तिवारी', सामंथा का उम्दा अभिनय, खलेगी मूसा की कमी

सौम्या टंडन ने दी सफाई 

सौम्या टंडन की टीम की तरफ से बता गया है कि एक्ट्रेस को लेकर यह झूठी खबर है. इस बारे में सौम्या टंडन ने खुद ट्वीट करते हुए लिखा, 'मीडिया में खबरें चल रही है कि मैंने ठाणे की एक फैसिलिटी से धोखाधड़ी करके अपना पहला कोविड वैक्सीन का डोज लिया है. यह खबरें झूठी हैं. मैंने अपना पहला डोज ले लिया है, लेकिन मैंने उसे अपने घर के पास स्थित एक सेंटर से पूरे प्रोपोर प्रोसीजर के साथ लिया है. कृपया गैर आधिकारिक खबरों और दावों को ना मानें.'

Advertisement

मीरा चोपड़ा पर भी लगा था आरोप

मालूम हो कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सौम्या टंडन पर गैर-कानूनी रूप से ठाणे के पार्किंग प्लाजा कोविड अस्पताल से अपना पहला वैक्सीन का डोज लिया है. इस खबर के फैलने के बाद ठाणे नगर निगम ने इसकी जांच के आदेश दिए थे. बता दें कि सौम्या टंडन से पहले प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा को लेकर भी ऐसी ही खबरें आई थीं. मीरा के फेक आईडी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुई थीं. 

 

Advertisement
Advertisement