पिछले कई दिनों से बिग बॉस 14 में सौम्या टंडन के एंट्री करने की खबरें आ रही हैं. सौम्या ने सीरियल भाभीजी घर पर है को भी अलविदा कह दिया है. जिसके बाद ये अटकलें और तेज हो गईं. अब सौम्या ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वे बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनने जा रही हैं.
सौम्या ने शेयर किया वीडियो
सौम्या ने एक फन लविंग वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- यह बार बार ये साफ करने के लिए है कि मैं बिग बॉस में नहीं जा रही हूं. ना. इन अटकलों को प्लीज लिखना बंद करें. मैं शो में नहीं जा रही हूं. #rumours. वीडियो मैं सौम्या इशारों में बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने से मना कर रही हैं. ये वीडियो काफी मजेदार है. खैर, अब सौम्या के इस वीडियो से ये साफ हो गया है कि वे बिग बॉस में नहीं दिखेंगी.
एक इंटरव्यू में सौम्या ने बताया था कि उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच जरूर किया गया था. एक्ट्रेस ने कहा था- मुझे बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन मेकर्स ने ये शो मुझे पहले भी कई बार ऑफर किया था. मेरे भाभीजी घर पर है छोड़ने के पीछे की वजह बिग बॉस नही है. मेरे इस फैसले का बिग बॉस से कुछ लेना देना नहीं है. लेकिन मैं बिग बॉस नहीं कर रही हूं. मुझे नहीं लगता कि ये मेरे लिए है. मुझे नहीं लगता मैं अच्छा कंटेंट दे सकती हूं जो वो कंटेंट जो वो लोग चाहते हैं. इसे देखते हुए मैंने खुद को उनकी लिस्ट से बाहर कर दिया है. मुझे नहीं लगता कि ये शो मेरे लिए बना है.
बता दें, ऐसी खबरें थीं कि सलमान खान के शो में जाने के लिए ही सौम्या ने भाभीजी घर पर है को छोड़ा था. सौम्या ने पिछले दिनों भाभीजी घर पर है को अलविदा कहा है. वे शो में अनीता भाभी का रोल अदा करती थीं. सेट पर अपनी विदाई के दिन सौम्या भावुक भी हुई थीं.