scorecardresearch
 

शिल्पा शिंदे ने की नेहा पेंडसे की तारीफ, बोलीं- तुम्हारे लिए भाबीजी... देखना पड़ेगा

शिल्पा शिंदे ने लिखा- Bharbuti ji और सक्सेना जी के लिए मैं भाबीजी घर पर हैं कभी कभी देखती थी. अब नेहा तुम्हारे लिए ये शो बिल्कुल देखना पड़ेगा, जैसा कि तुम अच्छी एक्ट्रेस हो. ब्यूटी और टैलेंट वाली एक्ट्रेस बहुत कम हैं, और तुम उनमें से एक हो.

Advertisement
X
शिल्पा और नेहा
शिल्पा और नेहा

भाबीजी घर पर हैं शो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो में नई अनीता भाभी ने एंट्री ले ली है. दरअसल, शो में नेहा पेंडसे अब अनीता भाभी का रोल निभाने वाली हैं. नेहा पेंडसे का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया. शो से जुड़ा प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. नेहा के लुक की बहुत तारीफ हो रही है. अब शो में पहले अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने भी नेहा की तारीफ की है और बताया कि वो अब शो देखेंगी.

Advertisement

शिल्पा शिंदे ने लिखा ये
शिल्पा शिंदे ने लिखा- Bharbuti ji और सक्सेना जी के लिए मैं भाबीजी घर पर हैं कभी कभी देखती थी. अब नेहा तुम्हारे लिए ये शो बिल्कुल देखना पड़ेगा, जैसा कि तुम अच्छी एक्ट्रेस हो. ब्यूटी और टैलेंट वाली एक्ट्रेस बहुत कम हैं, और तुम उनमें से एक हो. इसके बाद नेहा ने शिल्पा की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- मैं अपना बेस्ट दूंगी शिल्पा शिंदे. 

देखें: आजतक LIVE TV  

शिल्पा शिंदे शो भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के रोल में दिखी थी. शो में उन्हें बहुत पसंद किया गया था. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था. उनकी जगह अब शुभांगी अत्रे ये रोल निभा रही हैं.

नेहा की बात करें तो शो को लेकर वो बहुत एक्साइटटेड हैं. आजतक के साथ ख़ास बातचीत में नेहा पेंडसे ने कहा था, "मैं सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की बहुत बड़ी फैन हूं और इसका हिस्सा बनकर बहुत ख़ुशी भी है. एक तो ये शो अपने आप में आइकॉनिक है और दूसरा ये कि इन्हीं प्रोड्यूसर का मैंने एक और शो किया हुआ है जिसका नाम था 'मे आई कम इन मैडम'."

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement