scorecardresearch
 

सीरियल भाबीजी... में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद थे संदीप आनंद?

आजतक से बात करते हुए संदीप आनंद ने ना सिर्फ अपने प्रोफेशनल करियर के बारे में बात की, बल्कि हमें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताया. संदीप आनंद ने हमें बताया कि ‘सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में जो मनमोहन तिवारी का किरदार था उसके लिए प्रोड्यूसर्स की पहली पसंद मैं ही था. 

Advertisement
X
संदीप आनंद
संदीप आनंद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संदीप को मिला था मनमोहन तिवारी के रोल का ऑफर
  • अंगूरी के भाई का किरदार निभाते है संदीप
  • छोटे पर वापसी कर रहे हैं संदीप आनंद

संदीप आनंद टीवी सीरियल्स की दुनिया का काफी जाना पहचान नाम हैं. ‘सुन यार चिल मार’, ‘F.I.R’, ‘MAY I COME IN MADAM’ और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे कई बेहतरीन सीरियलों के जरिए संदीप ने कई सालों तक दर्शकों को हंसाने का काम किया है. पिछले दो-तीन सालों से संदीप ने कुछ निजी कारणों से टीवी से ब्रेक ले लिया हुआ है. लेकिन जल्द ही वो एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं.

Advertisement

मनमोहन तिवारी के रोल में संदीप को लेना चाहते थे मेकर्स?

आजतक से बात करते हुए संदीप आनंद ने ना सिर्फ अपने प्रोफेशनल करियर के बारे में बात की, बल्कि हमें अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताया. संदीप आनंद ने हमें बताया कि ‘सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में जो मनमोहन तिवारी का किरदार था उसके लिए प्रोड्यूसर्स की पहली पसंद मैं ही था. दरअसल मैंने इस प्रोडक्शन हाउस के साथ एक सीरियल किया था, जिसका नाम था ‘F.I.R’.’

‘दर्शकों के साथ-साथ इस शो के प्रोड्यूसर्स को भी मेरा काम काफी पसंद आया था तो वो मनमोहन तिवारी के रोल लिए मुझे ही फाइनल करना चाहते थे. लेकिन जब मैंने इस रोल के बारे में सुना तो मुझे लगा कि मेरी उम्र के हिसाब से ये रोल सही नहीं बैठेगा. इसलिए मैंने इसे लेकर ज्यादा एक्साइमेंट जाहिर नहीं की. हांलाकि मुझे इस बात का भोरासा था कि ये रोल बहुत ही शानदार होने वाला है लेकिन फिर भी उम्र के हिसाब से मैं इस रोल से खुद से कनेक्ट नहीं कर पा रहा था.’

Advertisement

Indian Idol 12: पवनदीप की जीत से नाराज अरुणिता के फैंस, शो को बताया स्क्रिप्टेड

अंगूरी के भाई का किरदार निभाते है संदीप

संदीप आनंद आगे कहते हैं कि ‘मनमोहन तिवारी का किरदार तो मैं नहीं कर सका लेकिन प्रोड्यूसर्स चाहते थे कि मैं सीरियल में कोई रोल जरूर करूं, इसलिए उन्होंने मुझे अंगूरी भाभी के भाई पुत्तन का किरदार ऑफर किया. मैंने उसे किया और मेरा किरदार दर्शकों को काफी पसंद भी आया. लेकिन इसी बीच इस प्रोड्क्शन हाउस का एक और सीरियल था ‘May I Come in Madam’ भी शुरु हो गया था और इस सीरियल में मेरा लीड रोल था तो उसी वजह से फिर मैं सीरियल ‘भाबीजी…’ में आगे के एपिसोड्स नहीं कर पाया.'  

करण बूलानी संग शादी के बाद रिया कपूर ने शेयर की पहली तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट

छोटे पर वापसी कर रहे हैं संदीप आनंद

टीवी पर वापसी को लेकर संदीप आनंद कहते हैं कि ‘कोरोना की वजह से मैं कुछ समय के लिए टीवी से दूर हो गया था. लेकिन अब फिर से चीजें वर्क कर रही हैं और काफी हद तक मुमकिन है कि मैं अगले महीने से अपनी शूटिंग शुरु कर दूं. प्रोजेक्ट का नाम अभी मैं आपको नहीं बता सकता हूं लेकिन हां इतना जरूर है कि मैं खुद काम के लिए और कैमरा फेस करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement